Public Holiday Latest News: एक और सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, जारी हुआ आदेश

एक और सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, All Government Offices will remain Closed on November 25 due to Teg Bahadur Jayanti

Public Holiday Latest News: एक और सार्वजनिक अवकाश का ऐलान, इस दिन बंद रहेंगे सभी सरकारी दफ्तर, जारी हुआ आदेश

Public Holiday Latest News. Image Source: IBC24 Customized

Modified Date: November 20, 2025 / 09:06 pm IST
Published Date: November 20, 2025 9:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गुरु तेग बहादुर शहादत दिवस की छुट्टी अब 24 की जगह 25 नवंबर को होगी।
  • 25 नवंबर को सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।
  • अवकाश तिथि में बदलाव शासन के विचार-विमर्श के बाद मंजूर।

लखनऊ। Public Holiday Latest News: उत्तर प्रदेश सरकार ने गुरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर घोषित राजपत्रित अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। अब यह अवकाश 24 नवंबर के बजाय 25 नवंबर को होगा। शासन ने मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में इसकी पुष्टि की। यानी 25 नवंबर को राज्य के सभी सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

Public Holiday Latest News बयान के अनुसार पूर्व निर्धारित अवकाश तिथि में बदलाव करते हुए अवकाश सूची में संशोधन किया गया है। पहले यह छुट्टी 24 नवंबर को तय थी, लेकिन अब इसे 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है। यह संशोधित तिथि उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होगी। प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) मनीष चौहान द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि शासन स्तर पर उचित विचार-विमर्श के बाद इस बदलाव को मंजूरी दी गई है।

सरकार के इस निर्णय के बाद अब राज्यभर के सरकारी कर्मचारियों को 25 नवंबर को अवकाश मिलेगा।

 ⁠

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।