बलिया में एंबुलेंस चालक ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, सीएमएस ने मांगा स्पष्टीकरण

बलिया में एंबुलेंस चालक ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, सीएमएस ने मांगा स्पष्टीकरण

बलिया में एंबुलेंस चालक ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, सीएमएस ने मांगा स्पष्टीकरण
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: November 25, 2022 11:23 am IST

बलिया (उप्र), 25 नवंबर (भाषा) बलिया जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में एक एंबुलेंस चालक द्वारा रोगी को इंजेक्शन लगाने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मामले में दोषी चिकित्साकर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. दिवाकर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि जिला अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का एक वीडियो बृहस्पतिवार को सामने आया, जिसमें एंबुलेंस चालक एक रोगी को इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहा है।

सीएमएस ने बताया कि वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने इस मामले का संज्ञान लिया तथा आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से लेकर कक्ष में कार्यरत चिकित्सक व अन्य चिकित्सा कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू की है।

 ⁠

सीएमएस ने बताया कि सभी चिकित्सा कर्मियों को नोटिस जारी कर तत्काल जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में दोषी चिकित्साकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह घटना 23 नवंबर की रात्रि की है।

भाषा सं आनन्द शफीक

शफीक


लेखक के बारे में