अमेठी(उप्र) 24 मार्च (भाषा), कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को अमेठी में विरोध प्रदर्शन किया और कथित तौर पर पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। पुलिस ने यह जानकारी दी।
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे कांग्रेस के जिला मीडिया प्रभारी/प्रवक्ता अनिल सिंह ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी को साजिश के तहत फंसाया गया ताकि वह लोकसभा सदस्य से आरोग्य करार दिए जाएं और सदन में जनता की आवाज नहीं उठा सकें और सरकार से सवाल-जवाब नहीं कर सकें।
उन्होंने दावा किया, ‘कांग्रेस के कार्यकर्ता ने यहां पार्टी कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और बाद में उसे बाहर फेंक दिया।’’
सिंह ने दावा किया कि पार्टी और उसके कार्यकर्ता भयभीत नहीं है और लड़ाई के लिए तैयार हैं।
इस बीच, अमेठी के पुलिस अधीक्षक जी. इलामारन से जब पुतला जलाये जाने के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के अंदर पुतला जलाया और बाद में बाहर फेंका फिर भी इस मामले की जांच कराई जाएगी।
भाषा सं. जफर धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उप्र: दो बच्चियों से दुष्कर्म के दोषी को 20 साल…
4 hours agoउप्र : तेज आंधी में पेड़ गिरने से व्यक्ति की…
15 hours agoकिशोर की नदी में डूबकर मौत
16 hours ago