अमेठी : मोबाइल पर बात कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अमेठी : मोबाइल पर बात कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत

अमेठी : मोबाइल पर बात कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत
Modified Date: June 29, 2023 / 02:34 pm IST
Published Date: June 29, 2023 2:34 pm IST

अमेठी (उप्र), 29 जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में वरना टीकर रेलवे क्रॉसिंग के पास बृहस्पतिवार को मोबाइल फोन पर बात करते समय एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने कहा कि गौरीगंज थाना अंतर्गत मदन का पुरवा पछेहरी गांव का निवासी अफसार अली (28) वरना टीकर रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन के किनारे फोन पर बात करते हुए जा रहा था, तभी वह लखनऊ प्रयागराज स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

गौरीगंज के थाना प्रभारी (एसएचओ) अखंड देव मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 ⁠

भाषा सं राजेंद्र मनीषा सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में