Amit Shah said that 'PoK belongs to India and we will take it'

Amit Shah UP Visit : अमित शाह ने कांग्रेस पर फिर बोला हमला, कहा- ‘PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे’

अमित शाह ने कहा- 'PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे' : Amit Shah said that 'PoK belongs to India and we will take it'

Edited By :   Modified Date:  May 12, 2024 / 03:49 PM IST, Published Date : May 12, 2024/3:48 pm IST

कौशांबी: Amit Shah UP Visit : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्‍मीर भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे। यहां कौशांबी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार व सांसद विनोद सोनकर के समर्थन में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने यह बात कही।

Read More : Adhir Ranjan Chowdhury: ‘अडानी-अंबानी पैसे नहीं देते इसलिए कांग्रेस नेता संसद में उनके खिलाफ बोलते हैं’ सोनिया गांधी के करीबी नेता का सनसनीखेज खुलासा

Amit Shah UP Visit : शाह ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मणिशंकर अय्यर और फारूक अब्‍दुल्‍ला जैसे नेता कहते हैं कि पाकिस्तान का सम्मान करो क्योंकि उसके पास परमाणु बम है। ‘‘आज मैं कौशांबी की जनता को पूछने आया हूं कि ये जो पाकिस्तान अधिकृत कश्‍मीर है, वो भारत का है या नहीं है।” भीड़ से सकारात्मक जवाब मिलने के साथ ही गृह मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि ”राहुल बाबा आपको एटम बम से डरना है तो डरिए, हम नहीं डरते, पाक अधिकृत कश्‍मीर भारत का है और हम वो लेकर रहेंगे।”

Read More : MP Lok Sabha Chunav 2024 : कल एमपी के 16 जिलों में वोटिंग, इंदौर में सबसे ज्यादा उम्मीदवार, यहां देखें 8 लोकसभा सीटों की स्थिति 

शाह ने कहा कि ”कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया। भारत रत्न नहीं दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को राष्ट्रीय समरसता दिवस घोषित किया। बाबा साहेब से जुड़े पांच स्थानों को जोड़कर तीर्थ स्थान बनाया।” उन्होंने पार्टी के उम्मीवार को लेकर कहा,‘‘ मुझे लगा कि सोनकर तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए यहां आकर इन्‍हें तीसरी बार जिताने की अपील करनी चाहिए। यहां अपार सैलाब देखकर लग गया कि कौशांबी वालों ने रिजल्‍ट पहले ही तय कर दिया। ’’

Read More : IPL 2024 : BCCI ने फिर लिया बड़ा एक्शन, एक और खिलाड़ी पर ठोंका इतने का जुर्माना, MI के खिलाफ मैच में कर गए थे ये गलती

भाजपा नेता शाह ने कौशांबी के मतदाताओं से पार्टी को तीसरी बार जिताने का आह्वान करते हुए कहा, ”पहली हैट्रिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है और दूसरी हैट्रिक उप्र में सपा, बसपा और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करना है।’’ भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके विनोद सोनकर 2014 में पहली बार कौशांबी से सांसद निर्वाचित हुए और दूसरी बार भी उन्‍होंने अपनी जीत बरकरार रखी। सोनकर को भाजपा ने यहां से तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है। कौशांबी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो