Amroha Accident News: यह कोई फिल्मी सीन नहीं…हकीकत है! सड़क पर एक के बाद एक गिरते दिखे10 से ज्यादा बाइक, वायरल वीडियो ने खोली प्रशासन की पोल

Ads

Amroha Accident News: : उत्तरप्रदेश के अमरोहा जनपद के बछरांयू थाना क्षेत्र में शुगर मिल की गंभीर लापरवाही का खतरनाक नतीजा सामने आया है।

  •  
  • Publish Date - January 24, 2026 / 11:40 AM IST,
    Updated On - January 24, 2026 / 12:01 PM IST

amroha news/ image source: askrajeshsahu x handle

HIGHLIGHTS
  • शुगर मिल की लापरवाही उजागर
  • सड़क पर गन्ने की खोई
  • फिसलन से बाइक सवार घायल

अमरोहा: उत्तरप्रदेश के अमरोहा जनपद के बछरांयू थाना क्षेत्र में शुगर मिल की गंभीर लापरवाही का खतरनाक नतीजा सामने आया है। धनौरा-अमरोहा मार्ग पर शुगर मिल से निकलने वाले गन्ने के अवशेष (खोई) और कीचड़ सड़क पर फैल जाने के कारण सड़क बेहद फिसलन भरी हो गई, जिससे एक के बाद एक कई बाइक सवार सड़क पर गिरते नजर आए। यह पूरी घटना राहगीरों द्वारा मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली गई, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Amroha Accident: प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या बताया ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुगर मिल से लगातार भारी वाहन गन्ना लेकर निकलते हैं, लेकिन उनके पहियों से गिरने वाली गन्ने की खोई और गंदगी को साफ कराने की कोई व्यवस्था नहीं की गई। इसी कारण सड़क पर मोटी परत जम गई, जो दोपहिया वाहनों के लिए बेहद खतरनाक साबित हुई। वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बाइक सवार जैसे ही इस हिस्से से गुजरते हैं, उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वे फिसलकर गिर जाते हैं। कई लोग तो संभलने का मौका भी नहीं पा सके।

Amroha News Today: हादसों में कई बाइक सवार घायल

हादसों में कई बाइक सवार घायल हो गए, जिनमें से कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग बेहद व्यस्त है और रोजाना सैकड़ों की संख्या में वाहन यहां से गुजरते हैं। इसके बावजूद शुगर मिल प्रबंधन द्वारा न तो समय पर सड़क की सफाई कराई गई और न ही कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक लगाए गए, जिससे वाहन चालकों को पहले से सतर्क किया जा सके।

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हादसे का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को और गंभीर बना दिया है। लोग प्रशासन से यह सवाल कर रहे हैं कि इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई क्यों नहीं की गई। नागरिकों का कहना है कि अगर जल्द कदम नहीं उठाए गए, तो भविष्य में कोई बड़ा और जानलेवा हादसा भी हो सकता है।

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही अमरोहा पुलिस हरकत में आई। पुलिस द्वारा तत्काल सड़क की धुलाई कराई गई, ताकि फिसलन कम हो सके और लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है और संबंधित विभागों को भी सतर्क किया गया है।

 इन्हें भी पढ़ें :-