IND Vs NZ Final Match Today: वाह.. क्रिकेट के प्रति दीवानगी हो तो ऐसी! चित्रकार ने कुछ इस अंदाज में दिया टीम इंडिया को शुभकामनाओं का तोहफा, देखने वाला हर शख्स कर रहा तारीफ
ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की!The artist painted Team India's picture on the wall
IND Vs NZ Final Match Today | Source : IBC24
- भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला।
- ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की।
- ज़ुहेंब का कहना है, "यह मेरी तरफ से टीम इंडिया के लिए शुभकामनाओं का एक छोटा सा तोहफा है।
चौधरी शाहनवाज़/अमरोहा: भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की आस में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। स्थानीय चित्रकार ज़ुहेंब खान ने भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले बड़े मुकाबले से पहले अपनी कला के ज़रिए टीम इंडिया के लिए प्यार जताया। ज़ुहेंब ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरकर भारतीय टीम की जीत की कामना की।
उनकी इस अनूठी कला ने इलाके में हलचल मचा दी, लोग उनकी प्रतिभा की सराहना कर रहे हैं। ज़ुहेंब का कहना है, “यह मेरी तरफ से टीम इंडिया के लिए शुभकामनाओं का एक छोटा सा तोहफा है। उम्मीद है कि आज का मैच भारत के नाम होगा।”
ज़ुहेंब की यह रचनात्मक पहल सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है, जहां लोग उनके जुनून और कला को सलाम कर रहे हैं। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाला ये हाई-वोल्टेज मैच जितना मैदान पर गर्म होगा, उतनी ही टीम इंडिया के लिए लोगों की दुआएं भी!
▶️अमरोहा में भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की कामना करते हुए स्थानीय चित्रकार ज़ुहेंब खान ने दीवार पर कोयले से शानदार चित्र उकेरा।
▶️भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले से पहले उनकी इस अनूठी कला ने लोगों का ध्यान खींचा और सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहना मिल रही है।
▶️ज़ुहेंब ने इसे… pic.twitter.com/fa48scaJyw— IBC24 News (@IBC24News) March 9, 2025

Facebook



