एएमयू : कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा

एएमयू : कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा

एएमयू : कुलपति की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा
Modified Date: October 24, 2023 / 11:12 am IST
Published Date: October 24, 2023 11:12 am IST

अलीगढ़, 24 अक्टूबर (भाषा) पिछले कई महीनों से नियमित कुलपति की नियुक्ति नहीं होने के कारण उपजे हालात के मद्देनजर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के अधिकारियों ने एक परिपत्र के जरिये विश्वविद्यालय के अगले कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की है।

संस्थान के शिक्षक, छात्र और पूर्व छात्रों के संगठन पूर्णकालिक कुलपति की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने में हो रही असामान्य देरी के खिलाफ पिछले कई हफ्तों से प्रदर्शन कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार इमरान ने सोमवार को जारी किए गए परिपत्र में कहा कि कुलपति के चयन के वास्ते पांच नामों का पैनल बनाने के लिए 30 अक्टूबर को कार्यकारी परिषद की एक विशेष बैठक बुलाई गई है।

 ⁠

परिपत्र के मुताबिक, आगामी छह नवंबर को प्रस्तावित पैनल से तीन नामों का चयन करने के वास्ते यूनिवर्सिटी कोर्ट की एक बैठक होगी, जिसके बाद किसी एक को बतौर कुलपति नियुक्त करने के लिए इन नामों को विजिटर के पास भेजा जाएगा।

एएमयू शिक्षक संघ के सचिव ओबैद अहमद सिद्दीकी ने सोमवार को कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर मोहम्मद गुलरेज को एक पत्र लिखकर कथित तौर पर नियुक्ति प्रक्रिया में देरी करने और चयन प्रक्रिया को प्रभावित करने के मकसद से कार्यकारी परिषद की सदस्यता के साथ ‘छेड़छाड़ करने की कोशिश करने’ के लिए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की।

प्रोफेसर गुलरेज अप्रैल से एएमयू के कार्यवाहक कुलपति के तौर पर काम कर रहे हैं। तत्कालीन कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर के अपना कार्यकाल समाप्त होने से कुछ हफ्ते पहले इस्तीफा देने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी। प्रोफेसर मंसूर को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बनाया था।

भाषा

सं सलीम पारुल

पारुल


लेखक के बारे में