AMU Hostels Firing: इस विश्वविद्यालय के छात्रवासों में दनादन चलीं गोलियां, 3 युवक घायल, 15 के खिलाफ मामला दर्ज

एएमयू के छात्रावासों में गोलीबारी: तीन युवक घायल, 15 के खिलाफ मामला दर्ज

AMU Hostels Firing: इस विश्वविद्यालय के छात्रवासों में दनादन चलीं गोलियां, 3 युवक घायल, 15 के खिलाफ मामला दर्ज

breaking shivpuri

Modified Date: October 3, 2023 / 08:34 pm IST
Published Date: October 3, 2023 8:18 pm IST

Amu hostels firing: अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में दो अलग-अलग छात्रावासों में गोली चलने की घटनाओं में तीन युवक जख्मी हो गये। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी के सिलसिले में 15 लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सोमवार की रात छात्रों के दो गुटों के बीच टकराव में गोलीबारी की वारदात हुई।

इस दौरान सादिक, फिरोज आलम और अब्दुल्ला नामक युवक जख्मी हो गये और उन्हें जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बाद में गोलीबारी के सिलसिले में 15 लोगों को नामजद किया गया।

 ⁠

पुलिस के मुताबिक घायल हुए युवक एएमयू के छात्र हैं, मगर एएमयू के जनसंपर्क विभाग के प्रभारी प्रोफेसर आसिम सिद्दीकी ने बताया कि घायल युवक विश्वविद्यालय के छात्र नहीं, बल्कि ‘बाहरी लोग’ हैं।

सिद्दीकी के मुताबिक सोमवार की रात एएमयू के वी.एम. हॉल में दो छात्र गुटों के बीच हिंसक टकराव हुआ था। इसके बाद सशस्त्र युवकों का एक समूह सर सैयद हॉल में घुस गया और इस दौरान चली गोली से तीन लोग जख्मी हो गये।

read more:  CG Election Congress List: कल जारी हो सकती है कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित लिस्ट?.. इस बड़े नेता के प्रदेश प्रवास से बढ़ी संभावना

विश्वविद्यालय का कोई भी अधिकारी यह नहीं बता पा रहा है कि ‘बाहरी तत्व’ देर रात तक विश्वविद्यालय के छात्रावासों में क्यों मौजूद थे।

कार्यवाहक पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय जायसवाल ने बताया कि एएमयू परिसर में गोलीबारी की घटना में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी की घटना दो छात्र गुटों के बीच पुरानी दुश्मनी से जुड़ी है।

सूत्रों के मुताबिक विश्वविद्यालय खुलने के बाद मंगलवार सुबह से एएमयू परिसर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। छात्र प्रदर्शनकारियों ने विश्वविद्यालय के दो मुख्य प्रवेश द्वार, बाब-ए-सैयद और सेंटेनरी गेट को अवरुद्ध कर दिया है।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने आज यातायात को फैज गेट और सर सैयद हाउस गेट की तरफ मोड़ दिया है।

read more: CG News: मालखरौदा अब होगा नगर पंचायत, चंद्रपुर में बनेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सीएम भूपेश ने की बड़ी घोषणा 

सभी 15 व्यक्तियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा करने के लिए सजा), 148 (दंगा, घातक हथियार से लैस) और 307 (हत्या का प्रयास) समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एएमयू के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अमान चौधरी को छोड़कर बाकी सभी 14 लोग ‘एएमयू के छात्र नहीं’ हैं।

नामजद लोगों में अकरम टिप्पा, काशिफ हाजी, मयंक ठाकुर और सलमान ककराला शामिल हैं।

जब उनसे पूछा गया कि देर रात तक छात्रावास के अंदर इतने बाहरी लोग कैसे मौजूद थे, तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com