जालौन (उप्र), पांच जनवरी (भाषा) जालौन के जिला कारागार में एक सजायाफ्ता कैदी की बीमारी के कारण मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उसने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है।
जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि कोतवाली उरई के उमरार खेरा मोहल्ले के निवासी 60 वर्षीय मेवालाल को 30 अगस्त 2024 को भारतीय दंड संहिता की धारा 328 (अपराध करने के इरादे से विष आदि द्वारा चोट पहुंचाना) के तहत सात साल की सजा सुनाई गयी थी जिसके बाद उसे जिला कारागार लाया गया था।
उन्होंने बताया कि चार जनवरी देररात मेवालाल ने घबराहट की शिकायत की जिसके बाद उसे 11:00 बजे जिला अस्पताल (उरई) ले जाया गया ।
देव के अनुसार जिला अस्पताल के ‘इमरजेंसी वार्ड’ में मौजूद डॉक्टर ने इलाज करने में असमर्थता जाहिर की तथा मेवालाल को मेडिकल कॉलेज (उरई) ले जाने की सलाह दी ।
जेल अधीक्षक के अनुसार गंभीर हालत में कैदी को राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई ले जाया गया वहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।
कैदी की मौत की सूचना कोतवाली (उरई) दी गई और पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
जेल अधीक्षक ने बताया मृत कैदी का पोस्टमार्टम करवाने के लिए एक पैनल का गठन किया गया है ।
भाषा सं जफर राजकुमार
राजकुमार