UP Crime News: दूसरी जगह तय हुई प्रेमिका की शादी, बौखलाए प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम, लड़की के घर में घुसकर कर दिया ऐसा काम
UP Crime News: गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में 22 वर्षीय युवती की शादी कहीं और तय होने से नाराज उसके कथित प्रेमी ने उसे गोली मार दी।
UP Crime News/Image News: IBC24 File Photo
UP Crime News: गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के भोजपुर इलाके में 22 वर्षीय युवती की शादी कहीं और तय होने से नाराज उसके कथित प्रेमी ने उसे गोली मार दी। मोदीनगर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित सक्सेना ने बताया कि यह घटना शनिवार शाम को भोजपुर इलाके के नांगलाबेर गांव में हुई। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदीप (28) और युवती के बीच करीब पांच साल से प्रेम प्रसंग था तथा महिला का रिश्ता किसी अन्य युवक से तय होने के कारण आरोपी नाराज था।
क्या है पूरा मामला?
UP Crime News: प्रदीप कथित तौर पर युवती के घर में घुसा और एक देसी पिस्तौल से उसे गोली मार दी। गोली लगने के बाद युवती फर्श पर गिर गई, जिसके बाद परिवार के सदस्य और पड़ोसी उसे मोदीनगर के पास के एक अस्पताल ले गए। एसीपी ने बताया कि, बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए मेरठ के एक अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया। चिकित्सकों के मुताबिक गोली उसके कान के पास सिर में ऊपरी हिस्से में फंसी हुई है। पुलिस ने बताया कि एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने हाल के हफ्तों में प्रदीप से बात करना बंद कर दिया था। आरोपी कथित तौर पर इस बात से परेशान था कि उसकी शादी किसी और से तय हो गई थी।
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
UP Crime News: अधिकारियों ने बताया कि प्रदीप ने उस पर काफी पैसे भी खर्च किए थे और उसके घर में लगे एयर कंडीशनर की किस्त भी दे रहा था। सक्सेना ने कहा, ‘‘महिला की शादी के बारे में जानने के बाद उसे अपने दोस्तों के बीच बेइज्जती महसूस हुई। गुस्से में आकर वह उसके घर पहुंचा और युवती पर गोली चला दी।’’ पीड़िता के छोटे भाई अंशुल ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम प्रदीप के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- PM Narendra Modi News: ”उन्हें कैसे परफॉर्म करना हैं, मैं दे सकता हूं टिप्स”, पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, बयान में कही ये बड़ी बातें
- World AIDS Day 2025: क्यों याद रखा जाता है 1 दिसंबर? वर्ल्ड एड्स डे का इतिहास और इस साल की थीम, जो पूरी दुनिया को कर रही है हैरान!
- IAS Transfer and Posting Notification: एक साथ 7 सीनियर IAS का ट्रांसफर.. कुंदन कुमार बने उद्योग सचिव तो दीपक को GAD का जिम्मा.. खुद अफसरों को नहीं लगी तबादले की भनक

Facebook



