सेना के जवान कुलदीप चंद का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया
सेना के जवान कुलदीप चंद का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया
हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 13 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शहीद हुए सूबेदार कुलदीप चंद का रविवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
सूबेदार कुलदीप चंद (47) 9वीं पंजाब रेजिमेंट में तैनात थे। शुक्रवार को जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी में वह शहीद हो गए थे।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नौदान क्षेत्र के कोहलवी गांव के निकट श्मशान घाट पर ”शहीद सूबेदार कुलदीप चंद अमर रहे” के नारों के बीच, सैनिक के बेटे आर्यन शर्मा ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी।
9वीं डोगरा रेजिमेंट के जवानों और सैकड़ों स्थानीय लोगों ने शहीद सैनिक को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इससे पहले, दिन में कुलदीप चंद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा और वरिष्ठ जिला अधिकारियों और स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में परिवार के सदस्यों ने उसे प्राप्त किया। उनकी मां शकुंतला देवी और पत्नी संतोष कुमारी गमगीन थीं।
शहीद के परिवार में उनके बुजुर्ग माता-पिता, पत्नी, बेटा और बेटी दीक्षा हैं। उनका छोटा भाई अपने परिवार के साथ न्यूजीलैंड में रहता है।
पूर्व सैनिक उनके पिता रत्न चंद ने कहा कि सरकार को आतंकवाद और सीमा पार से होने वाली अन्य गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने चाहिए।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को सैनिक की मौत पर दुख व्यक्त किया था।
भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष
संतोष

Facebook



