Civil Judge Asked for Euthanasia: ‘यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें देश की महिलाएं’ जानें महिला सिविल जज ने क्यों लिखी ऐसी बात

Civil Judge Asked for Euthanasia उत्तर प्रदेश के बांदा में तैनात एक महिला सिविल जज अर्पिता साहू ने इच्छा मृत्यु की मांग की है

Civil Judge Asked for Euthanasia: ‘यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें देश की महिलाएं’ जानें महिला सिविल जज ने क्यों लिखी ऐसी बात

Civil Judge Asked for Euthanasia

Modified Date: December 14, 2023 / 07:08 pm IST
Published Date: December 14, 2023 7:08 pm IST

Civil Judge Asked for Euthanasia: बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोर्ट में तैनात सिविल जज ने सर्वोच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश से इच्‍छा मृत्‍यु की मांग की है। आरोप है कि बाराबंकी में तैनाती के दौरान जिला जज द्वारा शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की गई। इतना ही नहीं जिला जज द्वारा रात में मिलने आदि का दबाव बनाया गया। जिला जज के खिलाफ शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई न होने से निराश सिविल जज ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश को पत्र लिख अपनी जिंदगी खत्म करने की अनुमति मांगी है।

CJI को लिखा पत्र

Civil Judge Asked for Euthanasia: बांदा की सिविल जज अर्पिता साहू ने पत्र में लिखा, मैं निराश होकर यह पत्र लिख रही हूं। इस लेटर का मेरी कहानी बताने और प्रार्थना करने के अलावा कोई अन्‍य उद्देश्‍य नहीं है। मेरे सबसे बड़े अभिभावक (CJI) ने मुझे अपना जीवन समाप्‍त करने की अनुमति दें। मैं उत्‍साह और इस विश्‍वास के साथ न्‍यायिक सेवा में शामिल हुई थी कि मैं आम लोगों को न्‍याय दिला पाऊं। लेकिन मुझे पता नहीं था कि जिस कार्य के लिए मैं जा रही हूं, वहां पर मुझे ही न्‍याय के लिए भीख मांगना पड़ेगा।

‘यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें देश की महिलाएं’

Civil Judge Asked for Euthanasia: सिविल जज अर्पिता साहू ने आगे लिखा, मेरी सेवा के थोड़े से ही समय में मुझे खुली अदालत में दुर्व्‍यवहार का सामना करना पड़ा। मेरे साथ यौन उत्‍पीड़न किया गया है। मैं काम करने वाली महिलाओं से कहना चाहती हूं कि यौन उत्‍पीड़न के साथ जीना सीखें, यही हमारे जीवन का सत्‍य है। शिकायत करने पर प्रताड़ना का सामना करना पड़ता है। मैं जज हूं, लेकिन मैं अपने लिए निष्‍पक्ष जांच तक नहीं करा सकी। चलो न्‍याय क्‍लोज करें, मैं सभी महिलाओं को सलाह देती हूं कि वह खिलौना या निर्जीव वस्‍तु बनना सीख लें।

 ⁠

ये भी पढ़ें- Datia Crime News: बेटी को एक लाख रुपए में बेच रहा था महिला का प्रेमी, विरोध करने पर किया ऐसा काम, जानें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- Banda News: सिविल जज तक नहीं है सुरक्षित, मुख्य न्यायाधीश से ‘इच्छा मृत्यु’ की मांग, पत्र में लिखी ऐसी बात

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...