बरेली में असम की महिला हेरोइन के साथ गिरफ्तार

बरेली में असम की महिला हेरोइन के साथ गिरफ्तार

बरेली में असम की महिला हेरोइन के साथ गिरफ्तार
Modified Date: July 7, 2025 / 10:37 pm IST
Published Date: July 7, 2025 10:37 pm IST

बरेली (उप्र), सात जुलाई (भाषा) मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ) की बरेली इकाई ने असम से बरेली आई महिला तस्कर और उसकी साथी को सोमवार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ जब्त किए।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान प्रियंका दास और उसकी साथी सिमरन कौर के तौर पर हुई है और उनके पास से 211 ग्राम हेरोइन, 265 ग्राम अफीम, 71,120 रूपये, एक तमंचा, बिटकॉइन माइनिंश मशीन, इलेक्टॉनिक तराजू समेत हाईटेक गैजेट्स बरामद हुए हैं।

थाना बारादरी के प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडेय ने बताया कि एएनडीएफ मुख्यालय को नगालैंड पुलिस से सूचना मिली थी कि विमोल करमाकर नामक तस्कर ने अपनी पत्नी प्रिंयका दास को बरेली में अफीम और हेरोइन की खेप भेजी है।

 ⁠

पांडेय ने बताया कि दोनों महिला अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीएस और शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत थाना बारादरी में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उनके मुताबिक, पूछताछ में पता चला कि यह गिरोह पूर्वोत्तर से मादक पदार्थ लाकर बरेली, लखनऊ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बेचता था।

भाषा सं राजेंद्र नोमान

नोमान


लेखक के बारे में