Atiq Ahmed Live Updates: जेल में कटेगी अतीक सहित अन्य 3 अपराधियों की पूरी जिंदगी, कोर्ट ने सुनाई उम्र कैद की सजा

Atiq Ahmed Live Updates: जेल में कटेगी अतीक सहित अन्य दो अपराधियों की पूरी जिंदगी! Life imprisonment to Atiq Ahmed

  •  
  • Publish Date - March 28, 2023 / 02:10 PM IST,
    Updated On - March 28, 2023 / 02:38 PM IST

प्रयागराजः Life imprisonment to Atiq Ahmed उमेश पाल अपहरण केस में प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। मामले में दोषी करार दिए गए अतीक अहमद सहित अन्य दो आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। वहीं, मामले में कोर्ट ने अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है। जज दिनेश चंद्र शुक्ल ने ये फैसला सुनाया है।

Read More: अंजलि अरोड़ा ने लेटेस्ट तस्वीरों से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, सीढ़ियों पर बैठकर दिए सेक्सी पोज 

Life imprisonment to Atiq Ahmed मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज की एमपी-एमएलए कोर्ट ने उमेश पाल अपहरण केस में अतीक अहमद, हनीफ, दिनेश पासी को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई। जबकि कोर्ट ने इस मामले में अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया। वहीं, मामले में कोर्ट ने तीनों आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया है।

Read More: आसमान देखना न भूलें आज शाम, एक कतार में दिखेंगे 5 ग्रह, दिखेगा दुर्लभ नजारा, जानें वजह 

बता दें कि बसपा नेता राजू पाल की हत्या साल 2005 में हुई थी. इस हत्याकांड का गवाह उमेश था। वहीं, मुख्य आरोपियों में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ थे। अतीक चाहता था कि उमेश इस केस से पीछे हट जाए। इसलिए 28 फरवरी 2006 को अतीक के गुर्गों ने उसका अपहरण कर लिया था। उमेश के मुताबिक, अतीक चाहता था कि वह कोर्ट में जाकर ये कह दे कि वह घटनास्थल पर मौजूद ही नहीं था। हालांकि, वह पूरे एक साल चुप रहा और जैसे ही बसपा की सरकार सत्ता में आई, उसने अपहरण मामले की शिकायत थाने में जाकर की. उसने अतीक, अशरफ सहित 10 लोगों को आरोपी बनाया था।

Read More: भारत के इस राज्य में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके, झटके महसूस कर घरों से बाहर निकले लोग

बीते 24 फरवरी को प्रयागराज में बदमाशों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी। इस दौरान दो सुरक्षागार्ड की भी मौत हुई थी। बदमाशों ने इस घटना को तब अंजाम दिया जब उमेश कोर्ट से अपने अपहरण केस की पैरवी कर के घर लौट रहा था। इस हत्याकांड में पुलिस ने अतीक की पत्नी शाइस्ता को भी आरोपी बनाया है।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक