FIR lodged against seven for attacking policemen in Ghaziabad

पुलिसकर्मियों पर हमला, सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, एक गिरफ्तार…

पुलिसकर्मियों पर हमला, सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज : Attack on policemen, FIR lodged against seven people, one arrested...

Edited By :   Modified Date:  February 14, 2023 / 10:18 PM IST, Published Date : February 14, 2023/9:51 pm IST

गाजियाबाद । गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट (आयुक्तालय) के मोदीनगर थाना इलाके में गश्‍ती पर तैनात दो पुलिसकर्मियों को कथित तौर पर पीटने और उन्हें घायल करने के आरोप में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है जिनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 2.30 बजे की है जब ड्यूटी पर तैनात दो पुलिसकर्मियों ने मोदीनगर कस्बे के गोविंदपुरम पुलिस चौकी इलाके के एक चौराहे पर खड़े बाइक सवार युवकों को रोक लिया। दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर वे सभी वहां से भाग गए और पुलिस ने उनका पीछा किया। कुछ मिनट बाद वे सभी फिर से सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर देखे गए और जब पुलिस ने उनसे पूछताछ करने की कोशिश की, तो उन्होंने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।

यह भी पढ़े :  महाशिवरात्रि पर करें इन मंत्रों का जाप, सभी पापों से हो जाएंगे मुक्त 

पुलिस के मुताबिक हमले में मुख्य आरक्षी अजय वीर सिंह और रामपाल सिंह के सिर में चोटें आई हैं। पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जब आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को पीटना शुरू किया तो वहां मौजूद एक चाय की दुकान के मालिक और कुछ अन्य लोगों ने उन्हें बचाया और विकास (24) नामक एक युवक को पकड़ लिया। इस घटना के बाद कुछ और पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पूछताछ के दौरान विकास ने अपने साथियों बंटी, अभिमन्यु, हनी, ईशांत और दो अज्ञात के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने मुख्य आरक्षी अजय वीर सिंह की शिकायत पर सभी आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

यह भी पढ़े :  US Presidential Election 2024 : अमेरिका में बजेगा भारत का डंका! भारतीय मूल की यह महिला लड़ेगी राष्ट्रपति का चुनाव, वीडियो जारी कर दिया बयान