Reported By: Apurva Pathak
,Ayodhya Blackout News/Image Source: IBC24
अयोध्या: Ayodhya Blackout: राम नगरी अयोध्या में आपदा प्रबंधन और आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए बुधवार शाम पूरे शहर में ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। ठीक शाम 6 बजे सायरन बजते ही सिविल लाइन, पोर्स इलाके सहित पूरे अयोध्या शहर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई।
Ayodhya Blackout: मॉक ड्रिल के दौरान स्थानीय नागरिकों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए स्वेच्छा से इनवर्टर और वैकल्पिक लाइटों को बंद रखा। करीब 15 मिनट तक चले इस ब्लैकआउट के दौरान शहर में यातायात व्यवस्था को भी पूरी तरह रोक दिया गया। इस अभ्यास का उद्देश्य किसी आपदा या हवाई हमले जैसी आपात स्थिति में लोगों को सतर्क और जागरूक करना था, ताकि ऐसी परिस्थितियों में जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि शाम 6 बजे आयोजित इस मॉक ड्रिल में जिला प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा विभाग और सिविल डिफेंस के जवान मौजूद रहे और सभी विभागों ने आपसी समन्वय के साथ अभ्यास किया।
Ayodhya Blackout: वहीं, एडीएम सिटी योगानंद पांडेय ने बताया कि राम नगरी अयोध्या में आयोजित इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य हवाई हमले जैसी स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और उन्हें जागरूक करना था। ब्लैकआउट के दौरान आने वाली संभावित कठिनाइयों और उनके समाधान को भी परखा गया। उन्होंने कहा कि इस अभ्यास में चिकित्सा विभाग, सिविल डिफेंस, फायर विभाग, होमगार्ड और पुलिस ने सक्रिय भूमिका निभाई। प्रशासन ने जनपदवासियों से अपील की है कि ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।