Ayodhya News: अयोध्या में गुरु पूर्णिमा की भक्ति, सरयू स्नान से लेकर रामलला दर्शन तक उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अयोध्या में लाखों श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करते हैं और फिर राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, कनक भवन जैसे प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन करते हैं। श्रद्धालु अपने गुरुओं को अर्पण और सम्मान देते हैं।

Ayodhya News: अयोध्या में गुरु पूर्णिमा की भक्ति, सरयू स्नान से लेकर रामलला दर्शन तक उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Ayodhya News | Image Source | IBC24


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: July 10, 2025 / 01:52 pm IST
Published Date: July 10, 2025 1:52 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राम नगरी अयोध्या में गुरु पूर्णिमा,
  • गुरु पूर्णिमा पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब,
  • सरयू में स्नान कर श्रद्धालुओं ने किया पूजन-अर्चन,

अयोध्या: Ayodhya News:  गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राम नगरी अयोध्या श्रद्धा, भक्ति और आस्था से सराबोर हो उठी है। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के पर्व को लेकर लाखों श्रद्धालु देश के कोने-कोने से अयोध्या पहुंचे हैं। श्रद्धालुओं ने आज तड़के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर पुण्य अर्जित किया और इसके उपरांत नागेश्वरनाथ, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, राम जन्मभूमि मंदिर सहित अन्य प्रमुख मंदिरों में दर्शन-पूजन कर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न किए।

Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल

Ayodhya News:  शहर में गुरुओं के चरणों में श्रद्धा अर्पित करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। ऐतिहासिक हनुमानगढ़ी, मणिराम दास की छावनी, श्री राम बल्लभा कुञ्ज, हनुमान बाग आदि स्थानों पर भक्ति की धारा प्रवाहित हो रही है। श्रद्धालु अपने गुरुजनों को अन्न, वस्त्र, फल और जल अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। गुरु पूर्णिमा के इस महोत्सव को लेकर अयोध्या में महीनों से तैयारियाँ चल रही थीं। पर्व के दिन नगर में मेलानुमा दृश्य उत्पन्न हो गया है।

 ⁠

Read More : Morena Rape News: बाप-बेटी का रिश्ता हुआ शर्मसार! सौतेले पिता ने मासूम बेटी से किया रेप, चीखने की आवाज सुनकर पहुंची मां, फिर…

Ayodhya News:  राम की नगरी में हर ओर भक्ति रस में डूबे श्रद्धालु, मंदिरों में गूंजते भजन-कीर्तन, और सरयू तट पर उमड़ी आस्था की भीड़, सम्पूर्ण वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत कर रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संवेदनशील स्थलों पर सीओ स्तर के अधिकारियों को तैनात किया गया है। अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।