Ram Mandir Pran Pratishtha 2025: वैदिक मंत्रों से गूंजेगी अयोध्या नगरी.. आज होने जा रही राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि, जानें पूरा कार्यक्रम

Ram Mandir Pran Pratishtha 2025: वैदिक मंत्रों से गूंजेगी अयोध्या नगरी.. आज होने जा रही राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि

Ram Mandir Pran Pratishtha 2025: वैदिक मंत्रों से गूंजेगी अयोध्या नगरी.. आज होने जा रही राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा, सीएम योगी होंगे मुख्य अतिथि, जानें पूरा कार्यक्रम

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha 2025/Image Credit: IBC24


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: June 5, 2025 / 10:42 am IST
Published Date: June 5, 2025 8:54 am IST
HIGHLIGHTS
  • राम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा आज
  • अन्य उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की भी होगी प्राण प्रतिष्ठा
  • सीएम योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha 2025: अयोध्या। आज गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर अयोध्या में राम मंदिर के प्रथम तल पर राजा राम की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। साथ ही अन्य उप मंदिरों में स्थापित मूर्तियों की भी प्राण प्रतिष्ठा आज होगी। इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। बता दें कि, लगभग 6 घंटे सीएम योगी अयोध्या में ही रहेंगे।

Read More: Ganga Dussehra 2025: “ॐ नमो भगवत्यै गंगायै नमः“… पापों से छुटकारा पाने के लिए आज गंगा जयंती पर करें इस मंत्र का जाप, जानें मुहूर्त और पूजा विधि 

सीएम योगी का मिनट-टू-मिनट दौरा (CM Yogi Ayodhya Visit)

  • सीएम योगी 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।
  • राम कथा पार्क पर सीएम योगी का हेलीकॉप्टर लैंड होगा ।
  • इसके बाद सीएम सीधे राम मंदिर परिसर पहुंचेंगे।
  • लगभग 2 घंटे सीएम योगी राम मंदिर परिसर में ही रहेंगे ।
  • सीएम योगी इस दौरान राम लला का दर्शन और प्राण प्रतिष्ठा में शिरकत करेंगे ।
  • इसके बाद सीएम हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे, उसके बाद राम कथा पार्क जाएंगे।

Read More: 5 June 2025 Rashifal: हर हर गंगे.. आज गंगा दशहरा पर बना वसुमान योग, मिथुन, धनु समेत इन राशियों को मिलेगी खुशखबरी, आय के नए स्रोत मिलने के आसार 

  • इसके बाद सीएम योगी रामकथा पार्क में अयोध्या नगर निगम के 2 साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
  • इसके बाद सीएम सरयु आरती स्थल पहुंचेंगे। यहां वो सरयू महोत्सव का उद्घाटन और सरयू पूजन भी करेंगे। उसके बाद मणिरामदास छावनी जाएंगे ।
  • इसके बाद सीएम योगी मणिराम दास छावनी में महंत नृत्य गोपाल दास के जन्मोत्सव में शिरकत करेंगे।
  • उसके बाद राम कथा हेलीपैड के पास पुष्प वाटिका में अवलोकन करेंगे ।
  • इसके बाद सीएम योगी राम कथा पार्क हेलीपैड से लगभग 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि,” प्रभु श्री राम की पावन जन्मभूमि अयोध्या धाम में आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर श्री राम दरबार सहित अष्ट देवालयों में पवित्र देव विग्रहों की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु आयोजित कार्यक्रम का साक्षी बनने का परम सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। यह पावन अवसर ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ की नूतन अभिव्यक्ति है।”


लेखक के बारे में