Appeal of Ram Mandir Trust: अयोध्या जा रहे रामभक्तों से राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने की खास अपील, कहा- ’15-20 दिन के बाद ही..’
Appeal of Ram Mandir Trust: अयोध्या जा रहे रामभक्तों से राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने की खास अपील, कहा- '15-20 दिन के बाद ही..'
Ram Temple VIP Access for Foreigners । Photo Credit: IBC24 File Image
अयोध्या। 13 जनवरी से प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत हो गई है। महाकुंभ में हर दिन लाखों लोग डुबकी लगाने के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से साधू-संत, फिल्मी सितारे,नामी हस्ती और आम लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या लगभगद 15 करेड़ पहुंच चुकी है। वहीं, महाकुंभ के बाद लोग बड़ी संख्या में राम लला के दर पर भी पहुंच रहे हैं। ऐसे में अयोध्या में जाम की स्थिति बनने लगी है। भीड़ को देखते हुए राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने महाकुंभ के बीच अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं से खास अपील की है।
Read More : Mahakumbh 2025 VVIP Treatment Controversy: महाकुंभ में VVIP के चक्कर में आम श्रद्धालुओं के साथ ऐसा भेदभाव, वीडियो देख ठनक जाएगा आपका भी माथा
अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को लेकर सोशल मीडिया पर चपत राय ने लिखित स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने कहा कि, प्रयागराज में 29 जनवरी को महाकुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। 10 करोड़ लोगों द्वारा इस दिन गंगा स्नान करने का अनुमान है। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या भी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं। पिछले तीन दिनों से अयोध्या में दर्शनार्थियों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं को 1 दिन में दर्शन करना बहुत कठिन है।
Read More : FIR Against YouTuber Elvish Yadav: यूट्यूबर एल्विश यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में दर्ज हुआ केस
चपत राय ने अयोध्या जनपद के आसपास के श्रद्धालुओं से निवेदन किया कि, 15-20 दिन बाद ही अयोध्या दर्शन के लिए पधारें। ताकि बहुत दूर से आने वाले भक्त आसानी से रामलला के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी। फरवरी माह में बसंत पंचमी के बाद राहत मिल जाएगी। मौसम भी अच्छा होगा। मेरा है भक्तों से निवेदन मेरे निवेदन पर विचार करें। दरअसल, मौनी अमावस्या के चलते 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज में पहुंचने का अनुमान है। यहां से अयोध्या 168 किलोमीटर दूर अयोध्या है। इसलिए कई श्रद्धालु संगम में शाही स्नान के बाद राम नगरी अयोध्या भी पहुंच रहे हैं।
आदरणीय भक्तजन,
जय श्री राम!
प्रयागराज में दिनांक 29 जनवरी को कुम्भ में मौनी अमावस्या का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या जी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों…
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) January 28, 2025

Facebook



