Elvish Yadav House Firing Case/ Photo Credit: elvish_yadav Instagram
FIR Against YouTuber Elvish Yadav: उत्तर प्रदेश। बिग बॉस ओटीटी-2 विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ अब गाजियाबाद में नया केस दर्ज हुआ है। मेनका गांधी के एनजीओ पीपुल्स फॉर एनिमल्स (PFA) के सौरव गुप्ता ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज की है। PFA मैनेजर ने एल्विश यादव समेत उसके साथियों पर रेकी करने का आरोप लगाया है। साथ ही एल्विश और उसके लोगों से अपनी जान को खतरा बताया है।
एल्विश समेत तीन नामजद और छह अज्ञात पर मामला दर्ज
जनपद गाजियाबाद की एक अदालत के आदेश पर यूट्यूबर एल्विश यादव समेत तीन नामजद और छह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश के बाद थाना नंदग्राम में दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह केस स्नेक वेनम तस्करी से जुड़े मामले में दर्ज हुआ है। गाजियाबाद के एडवोकेट पंडित प्रेम प्रकाश मिश्रा के मुताबिक, राज नगर एक्सटेंशन में रहने वाले सौरभ गुप्ता ने अदालत में एक अर्जी दी थी। अर्जी में कहा गया कि उनके भाई गौरव गुप्ता ने एक वर्ष पूर्व यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस स्टेशन में स्नेक वेनम तस्करी की शिकायत की थी। इसके बाद से एल्विश और उनके समर्थन उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे।
केस दर्ज नहीं होने पर पीड़ित ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा
इस मामले को लेकर गौरव गुप्ता ने गाजियाबाद के पुलिस कमिश्नर से भी शिकायत की थी। लेकिन, पुलिस की ओर से कोई सुनवाई नहीं हुई। गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की ओर से कोई सुनवाई नहीं होने की वजह से पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया, जिसके बाद न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-तीन ने थाना नंदग्राम पुलिस को एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करके दस दिनों के अंदर न्यायालय को अवगत कराने के आदेश दिए थे।
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने इस मामले को लेकर कहा कि, न्यायालय के आदेश पर एल्विश यादव समेत तीन नामजद और छह अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। यह केस थाना नंदग्राम पुलिस स्टेशन में धमकी देने के आरोप में दर्ज किया गया है। पुलिस की जांच के बाद जो भी बातें सामने आएगी, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।