Ayodhya Latest News | Photo Credit: IBC24
अयोध्या: Ayodhya Latest News उत्तर प्रदेश के रामनगरी अयोध्या से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। यहां एक मकान में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। जिसके बाद घर भरभरा कर गिर गई। जिसमें दबरने से पांच लोगोां की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
Ayodhya Latest News मिली जानकारी के अनुसार, घटना पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पगला भारी गांव का है। बताया गया कि अयोध्या के ग्रामीण इलाके के पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ एक मकान गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
शुरुआती जांच में पटाखें की वजह से धमाके की आशंका जताई जा रही है। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी भी और लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
पहले मिली जानकारी के मुताबिक़ ब्लास्ट की वजह पटाखे हो सकते हैं। हालांकि अब सिलेंडर या कुकर ब्लास्ट की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल आला अधिकारी और राहत टीम मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच कर रही है।
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घर में हुए विस्फोट का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर राहत कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुँचाने और उनके समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: The injured in the exlosion that took place in a house are being taken to District Hospital, Ayodhya.
(Visuals from the hospital) https://t.co/O05sOq5pXG pic.twitter.com/2dPd0xShjZ
— ANI (@ANI) October 9, 2025
Ayodhya, Uttar Pradesh: A house in Pagla Bhari village collapsed following an explosion. One person has been injured and admitted to the district hospital. Rescue operations are ongoing, with police, firefighters, and JCBs actively clearing the debris pic.twitter.com/8PKz7jtZa5
— IANS (@ians_india) October 9, 2025