Ram Mandir Pran Prathistha: ‘यहां जमीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है‘, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर बोले गुरु श्री श्री रविशंकर…
#RamMandirPranPrathistha: श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यहां ज़मीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है, राम नाम का जाप करें।
#RamMandirPranPrathistha
#RamMandirPranPrathistha: अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां पूरी हो चुकी है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कल यानी सोमवार 22 जनवरी को होनी है, जिसके लिए कई बड़ी हस्तियां राम नगरी पहुंच रही हैं। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर, समेत कई दिग्गज और साधु संत अयोध्या पहुंच गए हैं। इसी बीच श्री श्री रविशंकर का बड़ा बयान सामने आया है।
#RamMandirPranPrathistha: श्री श्री रविशंकर ने कहा कि यहां ज़मीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। कल सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं और राम नाम का जाप करें।
#WATCH अयोध्या: राम मंदिर के 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह पर आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने कहा, "यहां ज़मीन-आसमान का बदलाव देखा जा सकता है और इसका श्रेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है… कल सभी लोग अपने घरों में दीया जलाएं और राम नाम का जाप करें।" pic.twitter.com/26kywxCF7t
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 21, 2024

Facebook



