UP PAC Constable Suicide: राममंदिर की सुरक्षा में तैनात जवान ने खुद को मारी गोली.. मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
Ram Mandir security guard commits suicide श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात पीएसी जवान ने खुदकुशी की
मथुरा: मथुरा जनपद में श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा में तैनात प्रांतीय सशस्त्र बल (पीएसी) की 15वीं बटालियन के एक जवान ने अपनी बैरक में कथित रूप से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पोस्टमार्टम के पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया है।
Ram Mandir security guard commits suicide
पुलिस अधीक्षक (नगर) अरविंद कुमार ने बताया कि सोमवार रात पीएसी के प्लाटून कमाण्डर ने सूचना दी थी कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान की सुरक्षा ड्यूटी कर रहे जवान सुधीर मलिक (25) ने हाईवे थानाक्षेत्र में स्थित पीएसी बैरक में सरकारी राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सुधीर गौतमबुद्ध नगर के निवासी थे।
Ram Mandir Latest News
कुमार ने बताया कि वैसे तो यह साधारण खुदकुशी का मामला लग रहा है, परंतु पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने तथा परिजनों द्वारा कोई तहरीर दिए जाने के बाद अन्य पहलुओं से भी जांच कराई जा सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Facebook



