Ayodhya Ram Mandir News: प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या आए दो श्रद्धालुओं की मौत, दो दिन के भीतर तीन लोगों की थमी सांसें
Devotee Dies in Ram Mandir! प्रभु श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या आए दो श्रद्धालुओं की मौत, दो दिन के भीतर तीन लोगों की थमी सांसें
Constable Committed Suicide
अयोध्या: Devotee Dies in Ram Mandir प्रभु श्री राम के दरबार से दुखद खबर सामने आ रही है। दरअसल यहां प्रभु श्री राम के दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बाताया जा रहा है कि घटना सुबह 11 बजे की है जब श्रद्धालु राम जन्मभूमि परिसर में प्रसाद काउंटर के पास गिर कर बेहोश हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Devotee Dies in Ram Mandir वहीं दूसरी घटना में दर्शन मार्ग पर एक 70 वर्षीय वृद्ध बेहोश हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने इन्हें भी श्रीराम अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बता दें कि दो दिन में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि भीषण गर्मी के चलते श्रद्धालुओं की मौत हो रही है।
वहीं ट्रस्ट की ओर से भी श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि खाली पेट दर्शन करने न आएं। राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि दर्शनपथ पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से श्रद्धालुओं को गर्मी से बचने की सलाह दी जा रही है। ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं को तेज धूप से बचाने के लिए दर्शन पथ पर कारपेट बिछाई गई है साथ ही जर्मन हैंगर लगाए हैं। दर्शन पथ पर कई स्थानों पर पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। वृद्ध श्रद्धालुओं के लिए व्हील चेयर भी नि:शुल्क दिए जाते हैं।

Facebook



