बाबा बजरंग मुनि गिरफ्तार, समर्थकों ने किया हंगामा, महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रेप की दी थी धमकी
Baba Bajrang Muni arrested यूपी के सीतापुर में महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने और रेप की धमकी देने वाले बाबा बजरंग मुनि को कल देर शाम गिरफ्तार कर लिया गया । इस गिरफ्तारी के विरोध में उनके समर्थकों ने खैराबाद कस्बे में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को हटाया ।
Read more : मुंबई इंडियंस की पांचवी हार, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने 12 रन से दी शिकस्त
बाबा बजरंग मुनि को लखनऊ से वापस लौटते समय इटौंजा टोल प्लाजा पर ही पुलिस ने गिरफ्तार किया था. देर रात संबंधित न्यायिक मजिस्ट्रेट के निवास पर बाबा को पेश किया गया।
Read more : शिक्षक पिता का बड़ा फैसला, मेडिकल के छात्रों की पढ़ाई के लिए दान किया बेटे का शव
Baba Bajrang Muni arrested : बाबा के खिलाफ कई धाराएं लगाई गई हैं। कसमंडा में उनका मेडिकल टेस्कट कराए जाने के बाद देर रात जेल भेज दिया गया। अब 16 अप्रैल को बाबा की जमानत पर सुनवाई होगी। बता दें कि बाबा बजरंग मुनि ने 2 अप्रैल को नव संवत्सर पर निकाले गए जुलूस में कस्बे की शीशे वाली मस्जिद के सामने महिलाओं के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की थी। इतना ही नहीं रेप की धमकी भी दी थी।

Facebook



