बागपत में आस्था संग मातृत्व को सम्मान, आंचल पहल के तहत मंदिर परिसर में स्तनपान कक्ष स्थापित

बागपत में आस्था संग मातृत्व को सम्मान, आंचल पहल के तहत मंदिर परिसर में स्तनपान कक्ष स्थापित

बागपत में आस्था संग मातृत्व को सम्मान, आंचल पहल के तहत मंदिर परिसर में स्तनपान कक्ष स्थापित
Modified Date: July 22, 2025 / 06:14 pm IST
Published Date: July 22, 2025 6:14 pm IST

बागपत (उप्र), 22 जुलाई (भाषा) बागपत जिला प्रशासन ने श्रावण मास में परशुरामेश्वर पुरा महादेव मंदिर में आने वाली महिला श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष पहल करते हुए मंदिर क्षेत्र में स्तनपान कक्ष स्थापित किया है।

जिलाधिकारी (डीएम) अस्मिता लाल के नेतृत्व में मंदिर क्षेत्र में स्तनपान कक्ष स्थापित किया गया, जिससे मातृत्व को सम्मान के साथ ही महिला श्रद्धालुओं को राहत मिली है।

श्रावणी मेले के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मंदिर में जलाभिषेक के लिए पहुंचती हैं। ऐसे में छोटे बच्चों को साथ लाने वाली माताओं के लिए यह व्यवस्था सहूलियत प्रदान करेगी। प्रशासन की ‘आंचल’ पहल के तहत स्थापित इस कक्ष में महिलाएं सहजता से अपने शिशुओं को दूध पिला सकेंगी।

 ⁠

इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा मंदिर परिसर में स्टॉल भी लगाया गया, जहां मिशन शक्ति से जुड़ी योजनाओं और महिला हेल्पलाइन की जानकारी देने वाले पोस्टर वितरित किया गया।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मिले। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी केवल व्यवस्थाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि हर उस जरूरत को समझना भी है जो श्रद्धालुओं की आस्था और सम्मान से जुड़ी है।

उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी पूरी निष्ठा और तत्परता से कार्य करे ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में