फेरे लेने से पहले धरने पर बैठी दुल्हन, हाथ में मेंहदी लगाकर परिवार वालों का दिया साथ, जानें पूरा मामला

bride sat on a dharna before wedding: दुल्हन का धरना देखकर अफसरों के हाथ पैर फूल गए। और वह भी वापस लौट गए। दुल्हन शाम को घर पहुंची और फिर से शादी की रस्में शुरू की गईं। अब हाथ में मेहंदी लगाए धरने पर बैठी दुल्हन काफी सुर्खियों में है।

फेरे लेने से पहले धरने पर बैठी दुल्हन, हाथ में मेंहदी लगाकर परिवार वालों का दिया साथ, जानें पूरा मामला

image source: livehindustan.com

Modified Date: April 13, 2025 / 10:12 pm IST
Published Date: April 13, 2025 10:12 pm IST

बागपत: Bride sat on a dharna before wedding, एक दुल्हन सात फेरों से पहले ही धरने पर बैठ गई, उसके परिवार वालों ने भी धरने में दुल्हन का साथ दिया। इतना ही नहीं यह सबकुछ अफसरों की हाजिरी में हुआ। दुल्हन का धरना देखकर अफसरों के हाथ पैर फूल गए। और वह भी वापस लौट गए। दुल्हन शाम को घर पहुंची और फिर से शादी की रस्में शुरू की गईं। अब हाथ में मेहंदी लगाए धरने पर बैठी दुल्हन काफी सुर्खियों में है।

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक दंग कर देने वाला सामने आया है। तीन साल पहले बिजरौल गांव के देशपाल की करीब 5 एकड़ भूमि दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए अधिग्रहण की गई थी। कॉरिडोर निर्माण कार्य के बीच अब फिर से किसान की करीब एक बीघा जमीन के अधिग्रहण को लेकर प्रशासन प्रयास कर रहा है, जिसका यह परिवार व ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।

read more: तमिलनाडु : राज्यपाल रवि के कॉलेज छात्रों से ‘जय श्रीराम’ का नारा लगाने के लिए कहने पर विवाद

 ⁠

Bride sat on a dharna before wedding देशपाल की बेटी वंशिका की रविवार रात मुजफ्फरनगर से बारात आनी है। दिन में वंशिका मेहंदी लगवाकर शादी की तैयारी में व्यस्त थी, परिवार के सदस्य घर व विवाह मंडप में शादी की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच सूचना मिली कि एनएचएआई की टीम पुलिसबल के साथ जमीन अधिग्रहण करने आ रहे हैं। इस पर परिवार के लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए। साथ में दुल्हन वंशिका भी परिवार की जमीन बचाने परिवार के लोगों के साथ वहीं धरने पर बैठ गई।

इन लोगों का आरोप था कि इस मामले में 16 अप्रैल को एडीएम बागपत के यहां आपत्ति की सुनवाई है, लेकिन अधिकारी पुलिस को लेकर जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। अब वे यहां तब तक धरने पर रहेंगे, जब तक सुनवाई नहीं हो जाती। दुल्हन और उसके परिवार का विरोध देखकर अफसरों के पसीने छूट गए। कड़े विरोध के चलते टीम वापस लौट गई, देर शाम दुल्हन शादी के लिए परिजनों के साथ सीधे ब्यूटी पार्लर पहुंची।

read more:  JP Power Share Price: जेपीवीएल के स्टॉक में 30% तक तेजी की संभावना, लेकिन एक्सपर्ट की ‘Underperform’ की रेटिंग – NSE: JPPOWER, BSE: 532627

इंजीनियर ने दी धमकी , चुपचाप अपनी शादी करा लो वरना

दुल्हन वंशिका के अनुसार जब टीम से निवेदन किया गया कि 16 अप्रैल को आपत्ति की सुनवाई है, तब तक कार्रवाई रोक दें, वैसे भी आज उसकी शादी है। आरोप है कि इस पर एक इंजीनियर ने उसे धमकी दी कि चुपचाप अपनी शादी करा लो, वरना ऐसी शादी कराएंगे कि जिंदगी भर याद रखोगी। इस पर वहां मौजूद परिवार के लोग भड़क उठे। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई। पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया। विरोध बढ़ता देख टीम वापस लौट गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com