बहराइच: सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक व्यक्ति की मौत
बहराइच: सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, एक व्यक्ति की मौत
बहराइच (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) श्रावस्ती से बहराइच आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के बृहस्पतिवार को पलट जाने से उसमें सवार 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) रामानंद प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र से बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर करीब 30-35 लोग बहराइच जिले के रिसिया क्षेत्र में एक मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे थे।
बहराइच जिले में प्रवेश करते ही थाना दरगाह शरीफ अंतर्गत बहराइच-भिनगा मार्ग पर अचानक ट्रैक्टर की स्टीयरिंग ने काम करना बंद कर दिया, जिससे गाड़ी एक गहरे गड्ढे में पलट गई।
कुशवाहा ने बताया कि ट्रॉली के नीचे दबने से श्रावस्ती जनपद के गिलौला निवासी विद्या राम यादव (55) की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कुशवाहा के मुताबिक, घायलों को बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान

Facebook



