Bahu Ke Kamre me Kaun Tha
आगरा: घरवाले जैसे ही बहू के कमरे के पास से गुजरे, उन्हें किसी तरह के अनहोनी का अंदेशा हुआ। करीब जाकर पर मालूम हुआ कि भीतर से आवाजें आ रही है। (Bahu Ke Kamre me Kaun Tha) देखते ही देखते कमरे के बाहर दूसरे लोगों की भीड़ जुट गई। किसी तरह के अंदेशे को देखते हुए सास ने दरवाजें की कुण्डी लगा दी।
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाने थाना कागारौल क्षेत्र का है। जाँच में मालूम हुआ की बहू के कमरे में चुपके से एक शख्स दाखिल हुआ था और वह उससे छेड़छाड़ कर रहा था। जाँच में यह भी पता चला कि छेड़छाड़ करने वाला कोई और नहीं बल्कि गांव के प्रधान का बेटा है।
Fire In Hotel Galaxy : मुंबई के सांताक्रूज में भीषण हादसा, होटल में आग लगने से 3 लोगों की मौत
मामले के उजागर होने के बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई और फिर आगे की कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस अब आरोपी शख्स से पूछतछ करने में जुटी हुई है। उसके खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक कागारौल सुभाष चंद्र पांडेय ने बताया है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।