बलिया : अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो की मौत

बलिया : अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो की मौत

बलिया : अलग-अलग घटनाओं में ट्रेन से कटकर दो की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: September 18, 2021 3:26 pm IST

बलिया(उप्र) 18 सितंबर (भाषा) जिले के अलग-अलग इलाकों में हुई दो दुर्घटनाओं में एक रेलवे अभियंता सहित दो लोगों की रेलगाड़ी से कटकर मौत हो गई।पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि चितबड़ागांव रेलवे स्टेशन के पश्चिम सिग्नल के समीप शुक्रवार रात ट्रेन से कट कर मोहित (25) नामक युवक की मौत हो गयी, वह नगवां गाई गांव का रहने वाले था।

इसके पूर्व बलिया रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे के दूरसंचार अभियंता 40 वर्षीय विवेक श्रीवास्तव बृहस्पतिवार (16 सितंबर)की रात कार्य करने के दौरान छपरा की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी की चपेट में आए गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे।

 ⁠

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा सं जफर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में