BJP Leader Ashok Singh: बीजेपी नेता और साथी की दर्दनाक हत्या, इस हाल में मिलीं दोनों की लाश, पैसे लूटने के बाद उतारा मौत के घाट
BJP Leader Ashok Singh: बीजेपी नेता और साथी की दर्दनाक हत्या, इस हाल में मिलीं दोनों की लाश, पैसे लूटने के बाद उतारा मौत के घाट
BJP Leader Ashok Singh/Image Source: IBC24
- यूपी BJP नेता और साथी की हत्या,
- शव कुओं में फेंके,
- परिवार में शोक की लहर,
बलिया: UPNews: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह और उनके साथी मिस्त्री विकास कुमार की राजस्थान के शाहजहांपुर में हत्या कर दी गई। यह वारदात एक सुनियोजित ठगी का हिस्सा बताई जा रही है जिसमें सस्ते दाम में जेनरेटर देने के बहाने दोनों को राजस्थान बुलाकर हत्या कर दी गई। शवों को पहचान छिपाने के इरादे से अलग-अलग कुओं में फेंक दिया गया था। BJP Leader Murder
BJP Leader Ashok Singh: मिली जानकारी के अनुसार अशोक सिंह और उनके सहयोगी विकास कुमार 18 सितंबर को एक जेनरेटर खरीदने के लिए बलिया से राजस्थान गए थे। बाजार मूल्य लगभग 9 लाख रुपए का जेनरेटर उन्हें मात्र साढ़े तीन लाख में दिए जाने का प्रस्ताव मिला था। इसी प्रस्ताव को लेकर दोनों राजस्थान के शाहजहांपुर पहुँचे लेकिन वहाँ जो हुआ वह किसी घातक जाल से कम नहीं था। 19 सितंबर को अशोक सिंह के भाई जो कि IRS अधिकारी हैं ने जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों के फोन बंद मिले।
BJP Leader Ashok Singh: संदेह गहराते ही 21 सितंबर को उन्होंने दिल्ली में इस संबंध में FIR दर्ज करवाई। मामला हाई-प्रोफाइल होने के चलते पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। लोकेशन ट्रेसिंग के ज़रिए राजस्थान पुलिस ने शाहजहांपुर में जांच तेज़ की और कुछ ही दिनों में दोनों के शव अलग-अलग कुओं से बरामद किए गए। मंगलवार को अशोक सिंह का पार्थिव शरीर उनके परिजनों द्वारा लखनऊ लाया गया जहाँ राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
यह भी पढ़ें
- छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश का रेड अलर्ट, रायपुर समेत इन जिलों में रहे सावधान, मौसम विभाग ने दी तेज आंधी-तूफान की चेतावनी
- नवरात्रि के चौथे दिन इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा धन, अच्छी खबर की उम्मीद, पढ़ें आज का राशिफल
- कटघोरा में रात को चली गोलियां! फिल्मी स्टाइल में घर के बाहर फायरिंग, बस में भागते पकड़ा गया आरोपी
- लद्दाख में पूर्ण राज्य की मांग पर बवाल, BJP दफ्तर और CRPF की गाड़ियाँ फूंका, 4 की मौत, 72 लोग घायल
- महाकाल के दरबार में अभिनेता संजय दत्त! भस्म आरती में लीन हुए ‘बाबा’, बोले- मुझे बहुत अच्छा लगा, यह बहुत बड़ी शक्ति है

Facebook



