उप्र में 16 अप्रैल से ‘बालवाटिका अभियान’ की शुरुआत होगी |

उप्र में 16 अप्रैल से ‘बालवाटिका अभियान’ की शुरुआत होगी

उप्र में 16 अप्रैल से ‘बालवाटिका अभियान’ की शुरुआत होगी

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 03:38 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 3:38 pm IST

लखनऊ, 15 अप्रैल (भाषा ) उत्तर प्रदेश सरकार 16 अप्रैल से ‘बालवाटिका अभियान’ की शुरुआत करने जा रही है।

यह अभियान 29 अप्रैल तक चलेगा और इसका उद्देश्य प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों को बालवाटिका के रूप में विकसित कर पूर्व प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाना है।

एक बयान के मुताबिक, ‘सुनहरी शुरुआत बालवाटिका के साथ’ नाम से चलाया जा रहा यह अभियान न केवल बच्चों की शिक्षा की नींव को मजबूत करेगा, बल्कि समुदाय को भी इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि उप्र सरकार ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को बालवाटिका कक्षा घोषित किया है।

बयान में कहा गया है कि पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा योजनाबद्ध तरीके से तीन से छह वर्ष के बच्चों के लिए निरंतर संसाधन विकास एवं वातावरण सृजन संबंधी कार्य किया जा रहा है।

इस पहल के तहत, आंगनवाड़ी केंद्रों को पूर्व प्राथमिक (प्री-प्राइमरी) स्तर पर सीखने की सुविधा प्रदान करने के लिए बालवाटिका कक्षाओं के रूप में नामित किया गया है।

बयान में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा उत्तर प्रदेश के माध्यम से, तीन से छह वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए सीखने का माहौल सृजित करने और संसाधन विकसित करने के लिए निरंतर काम कर रहा है।

अभियान के उद्देश्यों में सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से बाल्यावस्था में पूर्व प्राथमिक शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना, माता-पिता और समुदाय के सदस्यों को तीन से छह वर्ष के बच्चों को बालवाटिका में नामांकित कराने के लिए प्रोत्साहित करना शामिल है।

भाषा जफर संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)