young man was brutally beaten up in banda
This browser does not support the video element.
बांदा: young man was brutally beaten up in banda उत्तरप्रदेश के बांदा जिले में गुंडागर्दी अपने चरम पर है। बेखौफ बदमाश अब न सिर्फ अपराध को अंजाम दे रहे हैं, बल्कि इसका वीडियो बनाकर दहशत फैलाने के लिए वायरल भी कर रहे हैं।
ऐसे ही कुछ वीडियो सामने आए हैं जिसमें एक युवक की बेरहमी से पिटाई की जा रही हैं। ये पिटाई करने वाले शख्स का नाम मोहित शुक्ला उर्फ छोटा शुक्ला है, जो पहले भी हत्या के प्रयास, गोली बारी और चोरी के इल्जाम में जेल जा चुका है।
वहीं साथ में दिख रहा दूसरा शख्स आशू शुक्ला है, जो रेप केस में जेल की हवा खा चुका है, लेकिन बांदा पुलिस इस मामले में अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर पाई है। कानून की ढीली पकड़ की वजह से अब ये आरोपी और भी बेखौफ हो गए हैं और सरेआम गुंडागर्दी करते नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ये आरोपी पैलानी थाना के अंतर्गत खप्टिहाकलां गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हालाकि पीड़ित युवक कौन है और इसे किसलिए पीटा जा रहा है ये पता नहीं चल पाया है। लेकिन वीडियो को देखने के बाद ऐसा जाहिर हो रहा है कि युवक को किसी बहाने बंधक बनाकर ले जाया गया होगा उसके बाद उसकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है। तमाम मिन्नतों के बाद भी बेरहम बदमाशों का दिल नहीं पसीज रहा है।