बरेली : छात्रावास में पाया गया छात्र का शव

बरेली : छात्रावास में पाया गया छात्र का शव

बरेली : छात्रावास में पाया गया छात्र का शव
Modified Date: November 27, 2024 / 05:00 pm IST
Published Date: November 27, 2024 5:00 pm IST

बरेली, 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में 22 वर्षीय एक छात्र का शव छात्रावास स्थित एक कमरे में पाया गया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने बुधवार को बताया कि यह घटना मंगलवार की रात इन्वर्टिस विश्वविद्यालय में हुई। बीसीए तृतीय वर्ष के छात्र अभिषेक का शव छात्रावास के कमरे में पाया गया।

उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि, मृतक के परिवार ने साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके बेटे की हत्या की गई है।

 ⁠

अभिषेक औरैया जिले के दिबियापुर गांव का रहने वाला था।

अधिकारी ने बताया कि खबर मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

भाषा सं. सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में