Bareilly Fake Document Racket: BJP नेता के CSC सेंटर पर छापा! फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद, मिलिट्री इंटेलिजेंस की रेड से ठीक 15 मिनट पहले भागा आरोपी
BJP नेता के CSC सेंटर पर छापा! फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद...Bareilly Fake Document Racket: Raid on BJP leader's CSC center! A huge cache
Bareilly Fake Document Racket | Image Source | IBC24
- बरेली में बीजेपी नेता के CSC सेंटर पर छापा,
- फर्जी दस्तावेजों का बड़ा खुलासा,
- मिलिट्री इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई,
बरेली: Bareilly Fake Document Racket: सीबीगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में बुधवार को एक जनसेवा केंद्र पर फर्जी दस्तावेज बनाने के बड़े रैकेट का पर्दाफाश हुआ। मिलिट्री इंटेलिजेंस की गोपनीय सूचना पर एसओजी और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से छापा मारकर बड़ी मात्रा में फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीटें, ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य दस्तावेज बरामद किए।
Bareilly Fake Document Racket: यह जनसेवा केंद्र भाजपा नेता मुकेश देवल के नाम पर संचालित हो रहा था जो छापेमारी से महज 15 मिनट पहले ही फरार हो गया। पुलिस को मौके से कई लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर, मोहरें और दस्तावेज तैयार करने से जुड़ा उपकरण भी मिला है।
Bareilly Fake Document Racket: फरार मुकेश देवल की तलाश के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह नेटवर्क स्थानीय के साथ-साथ बाहरी लोगों को भी फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहा था जिसका इस्तेमाल गलत गतिविधियों में हो सकता है।

Facebook



