Bareilly Violence News: बरेली हिंसा के दो आरोपियों का पुलिस ने किया एनकाउंटर.. एसपी सिटी के गनर से लूटी गई बन्दूक भी बरामद..
बरेली हिंसा के दो आरोपी, इदरीस और इकबाल, का एनकाउंटर हुआ। दोनों के पैर में गोली लगी और वे पुलिस हिरासत में हैं। इनके पास से लूटी गई एसपी सिटी की गन बरामद हुई है।
Bareilly Violence News | Photo Credit: IBC24
- एनकाउंटर में दो आरोपी घायल।
- हिंसा में अब तक 75 गिरफ्तारियां।
- हिंसा का मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा।
Bareilly Violence News: बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली हिंसा मामले में शामिल दो आरोपियों, इदरीस और इकबाल, का एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ में दोनों के पैर में गोली लगी है और अब दोनों ही पुलिस हिरासत में हैं। इनके पास से एसपी सिटी के गनर से लूटी गई गन भी बरामद की गई है। एनकाउंटर सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडीया नहर के पास हुआ। पुलिस के अनुसार, जब टीम आरोपियों तक पहुंची, तो दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वो घायल हो गए और उन दोनों को पकड़ लिया गया।
75 आरोपी गिरफ्तार
अब तक पुरे 75 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें इदरीस और इकबाल भी शामिल हैं। पुलिस को संदेह है कि सैकड़ों गिरफ्तारियां और की जा सकती हैं। हिंसा के सिलसिले में दर्ज FIR में करीब 3000 लोगों के खिलाफ सबूत भी हैं।
दोनों आरोपी शाहजहांपुर के निवासी हैं
पुलिस के मुताबिक, इदरीस और इकबाल शाहजहांपुर के निवासी हैं। इदरीस पर पहले से 30, जबकि इकबाल पर 17 आपराधिक केस दर्ज हैं। इदरीस के पास से एंटी फ्लेयर गन भी बरामद की गयी है। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हिंसा का मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा
Bareilly Violence News: जांच में सामने आया है कि इस हिंसा का मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा है। पुलिस के अनुसार, ये घटना पूर्व नियोजित थी और प्रदर्शन के नाम पर माहौल बिगाड़ने की योजना पहले से बनाई गई थी। पुलिस ने पहले लोगों को समझाने की कोशिश भी की थी, लेकिन बात नहीं मानी गई जिसके बाद हिंसा भड़क गई जो लगभग आधे घंटे तक चली।
सांसद इमरान मसूद और सपा विधायक शाहनवाज खान नजरबन्द
सहारनपुर जिले में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद और समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक शाहनवाज खान को पिछले शुक्रवार को बरेली में हुई हिंसा के बाद वहां जाने से पहले ही मंगलवार देर रात पुलिस ने उनके घर में नजरबंद कर दिया।
मसूद और खान के घरों के बाहर मंगलवार देर शाम से ही बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। सांसद इमरान मसूद ने बुधवार को अपने आवास पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ”हम गांधी विचारधारा के लोग हैं। हम दोनों सुबह छह बजकर 50 मिनट पर जाने वाली ट्रेन से बरेली जा रहे थे। वहां हमें पुलिस उप महानिरीक्षक और अन्य अधिकारियों से मुलाकात करनी थी और हमें डेढ़ बजे की ट्रेन से लौटना था। मगर हमें नजरबंद करके हमारा रास्ता रोक दिया गया।
Bareilly Violence News: मसूद ने कहा, ”सरकार अपनी नाकामियां छुपाने के लिये तरह-तरह के हथकण्डे अपना रही है।” इस सवाल पर कि प्रशासन की दलील है कि राजनेताओं के बरेली जाने से वहां असामान्य स्थिति पैदा हो सकती है, मसूद ने कहा, ”सरकार और पुलिस ने ही वहां की स्थिति ‘असामान्य’ बनाई है। सरकार मुसलमानों को निशाना बनाकर उन पर कार्रवाई कर रही है। क्या हमारे लिये एक कानून होगा और दूसरों के लिये दूसरा होगा?” मसूद ने कहा कि देश में अगर इस तरह का माहौल चल रहा होगा तो हमें होशियार होना पड़ेगा।
सांसद ने सवाल करते हुए कहा, ”फतेहपुर में जिस तरह मकबरे में घुसकर मजार पर तोडफोड़ और अराजकता हुई, तमाशा हुआ वहां, लोग बैरिकेडिंग तोड़कर अंदर घुसे और तोड़फोड़ की। वहां आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। मुजफरनगर की सड़कों पर लोगों ने होटलों को लूट लिया लेकिन वहां कोई कार्यवाही नही हुई। पोस्टर लेकर कोई लड़का खडा हो गया तो क्या आप उसके हाथ पैर तोड़ देंगे? उस पोस्टर में तो किसी के लिये नफरत नहीं थी।”
इन्हे भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: कांतारा के प्रमोशन पर ब्रेक! ऐसा क्या हुआ कि मेकर्स ने रोक दिया सब कुछ? वजह है हैरान करने वाली..
इन्हे भी पढ़ें- AI Call Assistant: AI तकनीक बचाएगा फर्जीवाड़े से.. फ्रॉड करने वाले स्पैम कॉल को खुद ही कर देगा ब्लॉक..जाने कैसे मिलेगा फायदा

Facebook



