Maulana Tauqeer Raza: अमित शाह के इस ऐलान से भड़के मौलाना तौकीर रजा.. कहा, ‘मुस्लिमों से कागज मांगना बर्दाश्त नहीं करेंगे’..
बरेली: दो दिन पहले देश के गृहमंत्री अमित शाह ने सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने साफ़ किया था 2024 के आम चुनाव के पहले केंद्र सरकार द्वारा सीएए लागू कर दिया जाएगा। एक टीवी चैनल से हुई चर्चा में गृहमंत्री शाह ने कहा ”हमने (संविधान के अनुच्छेद 370 को, जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देता था) निरस्त कर दिया है। इसलिए हमारा मानना है कि देश की जनता भाजपा को 370 सीटों और एनडीए को 400 से अधिक सीटों का आशीर्वाद देगी।’
Satna News: अस्पताल में थ्री इडियट वाला सीन हुया क्रिएट, युवक ने किया ऐसा काम, देखते रह गए लोग
इस बारे में चर्चा को विस्तार देते हुए शाह ने आगे कहा ”सीएए देश का कानून है, इसका नोटिफिकेशन निश्चित रूप से हो जाएगा। चुनाव से पहले ही सीएए को अमल में आना है इसमें किसी को कंफ्यूजन नहीं रखना है।’
अब शाह के इसी बयान के बाद से देश की सियासत में एक बार फिर बवाल मचता नजर आ रहा हैं। देश के ज्यादातर मुस्लिम संगठन इस क़ानून को सीधे तौर पर मुस्लिम विरोधी बताते रहे हैं लिहाजा इस बारें में बरेली के मौलाना तौकीर राजा ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी हैं। मीडिया से बात करते हुए रजा से सीधे पर पर केंद्र की सरकार और पीएम मोदी व अमित शाह के सामने चुनौती पेश की हैं। तौकीर रजा ने कहा हैं कि एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए काम हो रहा हैं। लोगों ने उनकी बेईमानी को समझ लिया है। अगर कानून के नाम पर मुसलमानो से कागज मांगेंगे तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Facebook



