Uttarpradesh News: यूपी सरकार का फेमस बुल्डोजर एक्शन फिर देखने को मिला, “I Love Muhammad” माामले में बड़ी कार्रवाई…
उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव मामले ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है।
Uttarpradesh
- बरेली उपद्रव मामले में अब तक 56 गिरफ्तारियां
- मौलाना तौकीर रजा के करीबी नदीम खान गिरफ्तार
- अवैध संपत्तियों पर प्रशासन का बुलडोजर एक्शन
Uttarpradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव मामले ने प्रदेशभर में हलचल मचा दी है। “I Love Muhammad” विवाद के बाद बरेली में सांप्रदायिक तनाव और हिंसा भड़क उठी, जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में आरोपी ताजिम को भी पकड़ लिया है।
73 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार
इस मामले में अब तक 73 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से कई मौलाना तौकीर रजा के करीबी माने जा रहे हैं। सबसे अहम नाम नदीम खान का सामने आया है, जिसे मौलाना का खास बताया जा रहा है। पुलिस ने नदीम खान को जुमे की नमाज के बाद भीड़ इकट्ठा करने, पुलिस का वायरलेस सेट छीनने और अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
बुलडोजर एक्शन से ढहाए गए मकान
Uttarpradesh News: प्रशासनिक कार्रवाई सिर्फ गिरफ्तारी तक सीमित नहीं रही, बल्कि अब बुलडोजर एक्शन भी तेज़ कर दिया गया है। नदीम खान, ओमान रजा, शराफत ख़ां और अन्य तौकीर समर्थकों की अवैध संपत्तियों की पहचान की गई है। इनमें बारातघर, कॉम्प्लेक्स और दुकानों जैसी व्यावसायिक संपत्तियां शामिल हैं।
बीडीए, नगर निगम, पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने इन संपत्तियों पर सीलिंग ऑपरेशन चलाया है। सोमवार को तौकीर रजा के रिश्तेदार ओमान रजा का बारातघर सील कर दिया गया। साथ ही, मुख्य बाज़ार में डॉ. नफीस और तौफीक़ से जुड़ी अवैध दुकानों को भी बंद कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि इन संपत्तियों के निर्माण में वक्फ बोर्ड की ज़मीन का गलत इस्तेमाल किया गया था।
मजार की आड़ में 70 अवैध दुकानें बनीं
Uttarpradesh News: सबसे चौंकाने वाला मामला सिविल लाइंस इलाके का है, जहां डॉ. तौसीफ नामक व्यक्ति ने मजार की आड़ में 70 अवैध दुकानें बना ली थीं। ये दुकानें हर महीने लाखों रुपये का किराया कमा रही थीं। प्रशासन का कहना है कि कई बार नोटिस देने के बावजूद अवैध कब्जा नहीं हटाया गया, और अब इन दुकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है। फिलहाल डॉ. तौफीक़ फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
बरेली एसएसपी अनुराग आर्या ने बताया कि इस पूरे उपद्रव की योजना व्हॉट्सऐप मैसेज और सोशल मीडिया के ज़रिए फैलाई गई थी। नदीम खान ने भीड़ जुटाने में अहम भूमिका निभाई और धार्मिक भावनाओं को भड़काने का काम किया। अब प्रशासन पूरी तैयारी में है कि किसी भी हालत में कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों को बख्शा न जाए।
read more: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Facebook



