उत्तर प्रदेश के भदोही में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के भदोही में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की

उत्तर प्रदेश के भदोही में नवविवाहित जोड़े ने मालगाड़ी से कटकर खुदकुशी की
Modified Date: May 19, 2024 / 06:34 pm IST
Published Date: May 19, 2024 6:34 pm IST

भदोही (उप्र) 19 मई (भाषा) भदोही में प्रेमी जोड़े ने कथित तौर पर परिवार द्वारा शादी स्वीकार नहीं किये जाने से हताश होकर ट्रेन से कटकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

भदोही रेलवे स्टेशन के राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) चौकी प्रभारी लालधर प्रसाद ने बताया कि रेलवे फाटक नंबर-32 के पास रेल ट्रैक पर एक युवक और एक युवती के क्षत-विक्षत शव मिले। बाद में दोनों के परिजनों ने उनकी पहचान जितेंद्र कुमार गौतम (25) और ललिता गौतम (22) के रूप में की।

पुलिस ने बताया कि जितेंद्र और ललिता शहर के जलालपुर मोहल्ला की दलित बस्ती में पडोसी थे और दोनों एक साल से प्रेम प्रसंग में थे।

 ⁠

प्रसाद ने बताया, ‘‘दोनों ने करीब दो माह पहले घर से भाग कर दिल्ली में शादी कर ली थी और करीब पंद्रह दिन पहले जितेंद्र, ललिता के साथ अपने घर आया था लेकिन इस शादी को दोनों के परिवार ने स्वीकार नहीं किया।’’

उन्होंने बताया शनिवार देर रात शादी के कपड़े पहन कर दोनों घर से निकल गए और आज ट्रेन के सामने पटरी पर लेट कर खुदकुशी कर ली।

प्रसाद ने बताया कि जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में