UP STF की बड़ी कार्रवाई, राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
Two Accused Arrested by UP STF : राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इरफ़ान अब्बासी की रिपोर्ट
लखनऊ : Two Accused Arrested by UP STF : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों का नाम ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा है और दोनों आरोपु गोंडा के निवासी है। UP STF ने ताहर सिंह और ओम प्रकाश मिश्रा को लखनऊ से गिरफ्तार किया हैं।
यह भी पढ़ें : राजधानी के पॉश इलाके में चाकू की नोक पर 1 करोड़ की लूट, मौके पर पहुंची पुलिस
फर्जी आईडी से दी थी धमकी
Two Accused Arrested by UP STF : बता दें कि, दोनों आरोपियों ने बीते दिनों ISI के कथित जुबैर खान नामक ट्विटर आईडी (X) पर राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। दोनों आरोपियों ने धमकी देने में alamansarikhan608@gmail.com और zubairkhanisi199@gmail.com आईडी का इस्तेमाल किया था। आरोपियों की तरफ से डीजीपी मुख्यालय के कंट्रोल नंबर पर राम मंदिर को बम से कथित ISI से धमकी दी गई थी ।

Facebook



