Lawrence Bishnoi News Today Hindi: ‘लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम निशान 12 घंटे के अंदर मिटा दूंगा, सरकार बस एक मौका दे’ नगर पालिका अध्यक्ष ने गैंगस्टर को दिया ओपन चैलेंज
Challenge to Lawrence Bishnoi: 'लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग का नाम निशान 12 घंटे के अंदर मिटा दूंगा, सरकार बस एक मौका दे' नगर पालिका अध्यक्ष ने गैंगस्टर को दिया ओपन चैलेंज
लॉरेंस बिश्नोई पर बने गाने तो भड़कीं स्वरा भास्कर/Image Credit: File
मौहम्मद इमरान, बिजनौर: Challenge to Lawrence Bishnoi स्योहारा नगर पालिका के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर अपने फेसबुक आईडी पर लाइव आकर लॉरेंस बिश्नोई के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि यदि सरकार उन्हें मौका दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई और उसके नेटवर्क को नेस्तनाबूद कर देंगे।
Challenge to Lawrence Bishnoi स्योहारा पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी का सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस 24 मिनट 41 सेकेंड की वीडियो में उन्होंने नगर के विकास पर चर्चा की। उसी वीडियो में पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी ने महाराष्ट्र के बाबा सिद्दीकी की हत्या पर गहरे दुख का इजहार किया है। उनसे न मिल पाने पर भी मलाल किया।
आगे उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए महाराष्ट्र सरकार से मांग की। साथ ही वीडियो में कहते साफ दिख रहे हैं कि यदि सरकार उन्हें इजाजत दे तो वे 12 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई व उसके नेटवर्क को नेस्तनाबूत करने की हिम्मत रखते हैं। लेकिन वे कानून के हाथों मजबूर हैं, परेशान हैं। अगर कोई मौका मिला तो ऐसे लोगों को चंद घंटो में खत्म करा सकता हूं। उन्होंने कहा कि किसी को भी किसी इंसान की जिन्दगी छीनने का अधिकार नहीं हैं। इस सम्बन्ध में पालिकाध्यक्ष फैसल वारसी का कहना है कि उन्होंने जो भी वीडियो में कहा वह सही कहा है।

Facebook



