Bijnor Accident Video: बिजनौर। सोशल मीडिया पर आए दिनों स्टंटबाजी के कई वीडियो सामने आते रहते हैं। लाख समझाइश के बाद भी लोग ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आते। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर से सामने आा है, जहां हाईवे पर रील बना रहे बुलेट सवार दो युवक रील के चक्कर में दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। वहीं, इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि बुलेट सवार दो युवक हाईवे पर रील बनाते हुए एक तरफ से दूसरी ओर जा रहे हैं तभी अचान पीछे से एक कार आती है और उन्हें जोरदार टक्कर मार देती है। इस टक्कर में दोनों गाड़ी से उछल कर नीचे गिर गए तो वहीं बुलेट के परखच्चे भी उड़ गए। बता दें कि इस हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए है।
मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों घायल युवक मुढाला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे का लाइव वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं, ये हादसा दिल्ली-पौड़ी नेशनल हाइवे के बिजनौर- नजीबाबाद मार्ग पर स्वाहेड़ी के पास का बताया जा रहा है।
▶बिजनौर: हाईवे पर रील बना रहे थे बुलेट सवार दो युवक
▶पीछे से आई कार ने मारी टक्कर, बुलेट के उड़े परखच्चे
▶हादसे में दोनों युवक हुए गंभीर रूप से घायल
▶मुढाला गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं दोनों युवक घायल
▶ हादसे का लाइव वीडियो आया सामने, हुआ वायरल
▶दिल्ली-पौड़ी नेशनल… pic.twitter.com/ApjT3VGtzH— IBC24 News (@IBC24News) August 14, 2024
पहले जो अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं :…
4 hours ago