Bijnor Police Viral Video: “तेरी खोपड़ी में कर दूंगा छेद”.. दुकानदार को धमकाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, मचा बवाल
Bijnor Police Viral Video: "तेरी खोपड़ी में कर दूंगा छेद".. दुकानदार को धमकाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, मचा बवाल
Bijnor Police Viral Video/ Image source: IBC24
- दुकानदार को धमकाते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल
- सिपाही ने दुकानदार से कहा – "खोपड़ी में कर दूंगा छेद!"
- सिपाही ने व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकियां दीं
Bijnor Police Viral Video: बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक दुकानदार को धमकाता हुआ नजर आ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सिपाही सनी मलिक कोतवाली देहात में तैनात है, जो सामान खरीदने को लेकर दुकानदार को धमकीाता हुनजर आया। इस दौरान उसने दुकानदार को ये तक कह दिया कि “खोपड़ी में छेद कर दूंगा”।
Read More: Ayodhya Ram Mandir News: राम मंदिर के इतिहास से रुबरु होंगे भक्त, परिसर में पीतल की प्लेटों पर उकेरी गई समर्पण और संघर्ष की गाथा
दुकानदार ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। वीडियो में सिपाही सनी मलिक के साथ एक और पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहा है। वीडियो में सिपाही व्यापारी को उसके सिर में छेद करने की धमकी देते और गालियां देते हुए भी नजर आ रहा है। वहीं, अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Read More: Bahraich Crime News: परिवार की बेटी के साथ गंदी हरकत करता पकड़ाया भांजा, गुस्साए मामा-मामी ने दी दर्दनाक मौत, फिर..
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान सिपाही ने व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया और धमकियां दीं। पुलिस अधिकारी इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।
▶️उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में कोतवाली देहात थाने में तैनात सिपाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
▶️वीडियो में सिपाही एक दुकानदार को सामान खरीदने को लेकर धमकाते हुए नजर आ रहा है।
▶️सिपाही ने दुकानदार से कहा – “खोपड़ी में कर दूंगा छेद!”
▶️दुकानदार ने पूरी… pic.twitter.com/6KSTLTH8Ax— IBC24 News (@IBC24News) April 11, 2025

Facebook



