Rewa News/ Image source: IBC24 File Photo
Bahraich Crime News: बहराइच। बइराइच जिले के एक गांव में पुलिस ने एक दंपति को अपने भांजे की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि दंपति ने अपने 22 वर्षीय भांजे को अपने परिवार की एक लड़की के साथ कथित तौर पर आपत्तिजनक स्थिति में देखने के बाद उसकी हत्या कर दी।
बोरे में मिला था सुधीर का शव
अधिकारियों ने बताया कि भानु प्रताप उर्फ सुधीर का शव 29 मार्च को धर्मनपुर गांव के बाहर एक स्कूल के पास एक बोरे में मिला था और उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने संवाददाताओं से बताया कि बहराइच का औराही गांव निवासी भानु प्रताप उर्फ सुधीर (22) रामगांव थानांतर्गत धर्मनपुर में अपने मामा चेतराम गौतम के घर आया था तभी यह घटना हुई। उन्होंने बताया कि भानु के पिता कमलेश कुमार ने अपने पुत्र की हत्या का आरोप चेतराम और उसके परिवार पर लगाया जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दंपति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, पुलिस जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल रिकॉर्ड, फोन कॉल विवरण, गवाहों के बयान और परिस्थितिजन्य साक्ष्य का विश्लेषण किया गया। छानबीन में चेतराम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी द्वारा कथित तौर पर हत्या किए जाने के साक्ष्य मिले, जिसके बाद बीते गुरुवार को दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया।
दंपति ने इस वजह से की हत्या
अधिकारी ने कहा, ‘‘दंपति ने भानु को उनके परिवार की एक लड़की के साथ कथित तौर पर ‘आपत्तिजनक स्थिति’ में देखा जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने साक्ष्य छिपाने और पुलिस को गुमराह करने की नीयत से शव के गले में रस्सी लपेटकर, उसे बोरे में भरकर बाइक से गांव के बाहर स्थित एक सरकारी स्कूल के पास फेंक दिया।’’ तिवारी ने बताया कि, शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।