Bijnor Murder Case: कातिल हसीना का किस्सा.. सरकारी जॉब के लालच में बॉयफ्रेंड पति को दी दर्दनाक मौत.. लव मैरिज के बावजूद किसी और से था अफेयर
यह मामला हाल ही में मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड से मिलता-जुलता है, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। दोनों घटनाओं में संपत्ति और अवैध संबंधों का एक जैसा पहलू सामने आया है।
Wife kills husband in Bijnor || Image- True Story File
- पति की गला दबाकर हत्या, हार्ट अटैक बताया।
- संपत्ति और नौकरी के लालच में रची साजिश।
- अवैध संबंधों की आशंका, प्रेमी से पूछताछ जारी।
Wife kills husband in Bijnor: बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। प्रारंभिक जांच में यह मामला संपत्ति के लालच और अवैध संबंधों से जुड़ा पाया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक दीपक की पत्नी शिवानी ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। यह वारदात बिजनौर के एक किराए के मकान में उस समय हुई, जब दीपक सो रहा था। हत्या के बाद शिवानी ने पुलिस और परिवार वालों को बताया कि दीपक की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि होने के बाद पूरा मामला उजागर हुआ।
Wife kills husband in Bijnor: जांच में सामने आया है कि शिवानी ने दीपक से प्रेम विवाह किया था। दीपक रेलवे विभाग में कार्यरत था और उसके निधन के बाद मृतक आश्रित कोटे के तहत सरकारी नौकरी मिलने की संभावना थी। पुलिस को शक है कि शिवानी ने इसी उद्देश्य से पति की हत्या की, ताकि उसे दीपक की संपत्ति और नौकरी का लाभ मिल सके।
बताया जा रहा है कि शिवानी का किसी अन्य युवक के साथ प्रेम संबंध था, और उसी के लिए उसने हत्या की योजना बनाई। हालांकि, जब पुलिस ने कथित प्रेमी से पूछताछ की, तो उसने शिवानी को पहचानने से ही इनकार कर दिया। पुलिस अब उस युवक की तलाश कर रही है, जिससे शिवानी का कथित संबंध था।
Wife kills husband in Bijnor: यह मामला हाल ही में मेरठ में हुए चर्चित सौरभ हत्याकांड से मिलता-जुलता है, जहां पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। दोनों घटनाओं में संपत्ति और अवैध संबंधों का एक जैसा पहलू सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने शिवानी को हिरासत में ले लिया है और आगे की जांच जारी है।
यह बिजनौर की शिवानी है… इसने भी मेरठ की मुस्कान से प्रभावित होकर अपने पति दीपक की किराए के घर मे सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी। हार्ट अटैक से मौत होना बताया। पोस्टमार्टम मे गला दबाए जाने से मौत होना सामने आया तो राज़ खुला।
शिवानी ने दीपक की रेलवे विभाग मे जॉब लगने के बाद… pic.twitter.com/NsbM3sY135
— TRUE STORY (@TrueStoryUP) April 7, 2025

Facebook



