भाजपा नेता को रास नहीं आई गार्ड की ये बात, दो दोस्तों के साथ मिलकर कर दी धुनाई

भाजपा नेता ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड की जमकर धुनाई कर दी! BJP neta ki gundagardi ka video viral

भाजपा नेता को रास नहीं आई गार्ड की ये बात, दो दोस्तों के साथ मिलकर कर दी धुनाई
Modified Date: January 23, 2023 / 06:02 pm IST
Published Date: January 23, 2023 6:02 pm IST

गाजियाबाद: BJP neta ki gundagardi ka video फ्लैट और बिल्डींग में तैनात सुरक्ष गार्डों को पीटने का जैसे ट्रेंड बन गया है। आए दिन कोई न कोई सुरक्षा गार्ड पर हाथ साफ कर देता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां भाजपा नेता ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गार्ड की जमकर धुनाई कर दी। बताया जा रहा है कि गार्ड ने उन्हे बिल्डींग में बिना अनुमति के प्रवेश देने से मना कर दिया था। फिलहाल पुलिस ने भाजपा नेता सहित तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

Read More: Bejod Bastar: देश में स्माल मिलेट का हब बनता जा रहा नारायणपुर, कभी होती थी सबसे पिछड़ों जिलों में गिनती, अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहीं यहां की महिलाएं 

BJP neta ki gundagardi ka video पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नंदग्राम में नूरनगर सिहानी निवासी अंकित शर्मा प्रोमिस मेनपॉवर सर्विस कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। अंकित फिलहाल अजनारा इंटीग्रिटी सोसाइटी के टावर-सी में तैनात है। अंकित के मुताबिक, 21 जनवरी की शाम 7.10 बजे तीन युवक आए। इसमें एक युवक के हाथ में फूलों का बुके था। वे सी ब्लॉक के फ्लैट नंबर-702 में जाने के लिए कहने लगे। सिक्योरिटी गार्ड अंकित ने उक्त फ्लैट मालिक को फोन मिलाकर कन्फर्मेशन लिया। फ्लैट मालिक का कहना था कि उन्होंने किसी को मिलने के लिए नहीं बुलाया। गार्ड ने यही बात तीनों युवकों को बताई।

 ⁠

Read More: BEJOD BASTAR : मनवा नवा नार योजना ने जीता ग्रामीणों का भरोसा, शासन की योजनाओं का लाभ दिलवाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

इसके बाद तीनों में से एक आशु पंडित नामक व्यक्ति ने फ्लैट नंबर-902 बताया और बिना परमिशन लिए ही लिफ्ट की तरफ जाने लगे। इस पर उनका गार्ड से विवाद हो गया। गार्ड ने कहा कि पहले आप 702 और फिर 902 फ्लैट नंबर बताने लगे। विवाद ज्यादा बढ़ा तो आशु पंडित ने गार्ड की पिटाई कर दी।

Read More: Bejod Bastar: बस्तर के कोंडागांव को प्राप्त है शिल्प नगरी का दर्जा, जिले में 2000 से अधिक कलाकार मौजूद, दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां की कलाकृति

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि आशु पंडित नामक शख्स ने गार्ड को कई थप्पड़ मार दिए। इसके बाद तीनों युवक वहां से फरार हो गए। गार्ड ने पूरा मामला आरडब्लूए को बताया, जिसके बाद गार्ड अंकित शर्मा ने आशु पंडित व दो अज्ञात के खिलाफ थाना नंदग्राम में आईपीसी सेक्शन-323, 504 और 506 में केस दर्ज कराया है

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"