Bejod Bastar: Kondagaon of Bastar has got the status of craft city

Bejod Bastar: बस्तर के कोंडागांव को प्राप्त है शिल्प नगरी का दर्जा, जिले में 2000 से अधिक कलाकार मौजूद, दुनियाभर में प्रसिद्ध है यहां की कलाकृति

Bejod Bastar: Kondagaon of Bastar has got the status of craft city, more than 2000 artists are present in the district

Edited By :   Modified Date:  January 23, 2023 / 05:40 PM IST, Published Date : January 23, 2023/5:40 pm IST

Bejod Bastar: बस्तर। कोंडागांव जिला शिल्पकारी के क्षेत्र में ढोकरा शिल्प कला विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाए रखा है। बेल मेटल शिल्पकार ढोकरा शिल्प कला के क्षेत्र को विश्व स्तर पर पहचान दिलाए, तो वही कई अन्य शिल्पकार इस परंपरा को निरंतर गति दिए हुए हैं। एक आंकड़े की मानें तो कोंडागांव जिले में 2000 से अधिक कलाकार हैं जो शिल्प की क्षेत्र में कोंडागांव को शिल्प नगरी का दर्जा दिलाने में नींव का पत्थर साबित हो रहे हैं। इनमें केवल ढोकरा शिल्प कला के 800 से अधिक कलाकार हैं, जो आज भी पारंपरिक परिवेश में शिल्पकारी को गढ़ने का कार्य कर रहे हैं।

 

read more : ‘क्या पता सर्जिकल स्ट्राइक हुई भी है या फिर…, सरकार ने सबूत तो दिया नहीं’, दिग्विजय सिंह ने आतंकी हमले को लेकर पीएम को घेरा

एक ऐसा समय आया जब कोविड ने कलाकारों की कमर तोड़ कर रख दी। विश्व स्तर पर उत्पादन की मांग ना के बराबर हो जाने से कई कलाकार कला के क्षेत्र से अपना हाथ खींच कर मजदूरी के लिए पलायन कर लिए। इसबीच झितकु मिटकी समिति के अध्यक्ष ने सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए कलाकारों को फिर से बाजार उपलब्ध करवाया। कोंडागांव जिला के कलाकार मोम के सांचे में कला को पीतल डालकर जीवन में रंग भरने की कोशिश कर रहे हैं। इस संकट की घड़ी में केवल जीवन यापन ही नहीं कला को भी बचाए रखने के लिए झितकु मिटकी समिति बेहतर साबित हो रहा हैं।

read more : Bejod Bastar: नक्सलवाद की स्थाई समाधान की दिशा में बस्तर फाइटर्स, रोजगार के साथ-साथ विकास में सहभागी स्थानीय होंगे युवा

 

जिला मुख्यालय कोंडागांव के भेलवापदर पारा निवासी राजेंद्र बघेल ढोकरा शिल्प कला परम्परागत पेशा में महारत हासिल हैं। उनके दादा परदादा भी इस कला में पारगत थे। जीविकोयार्जन का जरिया भी ढोकरा शिल्पकला रहा है। इस कला में महारत हासिल करने और कला की बारिकियों को सिखने और समझने के लिए ने शिल्प गुरु सानिहय मे 12-13 वर्षो तक रहकर और ढोकला शिल्प कला की सभी बारिकियों को समझा और सिखा।

read more : पीवीसी विजेताओं के नाम पर 21 द्वीपों का हुआ नामकरण, PM मोदी ने किया दावा ‘नेताजी को भुलाने की हुई कोशिश’, जाने सभी द्वीपों के नए नाम

इस कला मे पूर्ण तथा पारगत होने के बाद अब तक 300 से 350 लोगों को कला सिखा चूके हूँ। सभी इस कला मे पारगत हैं। कला को लेकर उन पर पर 4 डाक्यूमेन्ट्री फिल्म भी बन चुका है, इस कला के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरूस्कार, गोल्ड मेडल, कला निधि पुरूस्कार और भी अन्य सम्मान प्राप्त हो चुके है। भारत के पुरे महानगरो में आयोजित होने वाली शिल्प प्रदर्शनी और कर्मशाला में भाग लेकर ढोकला शिल्प कला को प्रदर्शन कर चुके है। देश से बाहर कला के प्रदर्शन के लिए अमेरिका, इंग्लैड, रूस, स्काउट लैण्ड में भी जा चुका हूं। बस्तर के साहित्यकारों द्वारा प्रकाशित होने वाले पुस्तको में भी उनके कार्यों के बारे में छप चुका है।

read more : इस दिन आएगा सलमान की नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’का टीजर… 

 

शिल्प गुरूओं के कला को बाजार दिलाने के लिए देश के महानगरों में 3 शोरूम का निर्माण हो चुका है, और सुचारू रूप से चल रहा है। कारिगरों के सुविधा के लिए उचित मूल्य पर कच्चा माल की सुविधा केन्द्र की स्थापना करवाई गई है। आगे और प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में भी कोंडागांव के वन हस्तकला एंपोरियम झितकु मिटकी का संचालन 2012 से कर रहे हैं, जहां स्थानीय कलाकारों को बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें