राकेश टिकैत के गांव में BJP विधायक पर हमला, पथराव से गाड़ी के शीशे चकनाचूर, क्षेत्र में तनाव के हालात

यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली में शनिवार को किसान पंचायत को संबोधित कर वापस लौट रहे बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक (BJP MLA Umesh Malik) के काफिले पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया,

राकेश टिकैत के गांव में BJP विधायक पर हमला, पथराव से गाड़ी के शीशे चकनाचूर, क्षेत्र में तनाव के हालात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 14, 2021 9:06 pm IST

मुजफ्फरनगर।  BJP MLA attacked in Tikait’s village  : यूपी के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिसौली में शनिवार को किसान पंचायत को संबोधित कर वापस लौट रहे बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक (BJP MLA Umesh Malik) के काफिले पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया, पुलिस की मौजूदगी में विधायक की गाड़ी को घेर लिया और कीचड़ फेंकी। इतना ही नहीं गुस्साए कार्यकर्ताओं ने गाड़ी पर ईंटें बरसाईं। पथराव से गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। गनीमत रही की गाड़ी में बैठे भाजपा विधायक बाल- बाल बच गए।

ये भी पढ़ें: हम तीन स्वर्ण सहित कम से कम पांच पदक जीतेंगे: भारतीय पैरा बैडमिंटन कोच

BJP MLA attacked in Tikait’s village इस घटना से सिसौली में भाकियू और भाजपा कार्यकर्ताओं में टकराव के हालात हैं, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है, विधायक की गाड़ी पर कालिख पोतने और पथराव की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

 ⁠

ये भी पढ़ें:  काबुल के निकट पहुंचा तालिबान, उत्तरी शहर पर किया हमला

दरअसल काफिले पर हमले की वारदात भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली गांव में हुई, जो राकेश टिकैत का गांव है। भाजपा विधायक का आरोप है कि हमला करने वाले भाकियू के कार्यकर्ता थे, जिन्होंने मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके काफिले पर हमला कर दिया। फिलहाल भाजपा विधायक अपने समर्थकों के साथ भोरा थाने में मौजूद है और हमलावरों के खिलाफ तहरीर देने की बात कह रहे हैं।

ये भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का संबोधन, कोरोना संक्रमण..वैक्सीनेशन..टोक्यो ओलंपिक को लेकर कही ये बात

हमले के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह विधायक को सुरक्षित कस्बे से बाहर निकाला, घटना में पुलिसकर्मियों की वर्दी समेत भाजपाईयों के कपड़े भी कीचड़ में सन गए, विधायक और केंद्र राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भौराकलां थाने पहुंचकर तहरीर दी है, डीएम और एसएसपी थाने पर पहुंचे हैं, फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com