भाजपा ने हिमाचल के सुजानपुर टीहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ जुलूस निकाला

भाजपा ने हिमाचल के सुजानपुर टीहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ जुलूस निकाला

भाजपा ने हिमाचल के सुजानपुर टीहरा में मुख्यमंत्री सुक्खू के खिलाफ जुलूस निकाला
Modified Date: March 5, 2025 / 06:20 pm IST
Published Date: March 5, 2025 6:20 pm IST

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), पांच मार्च (भाषा) हिमाचल प्रदेश के सुजानपुर टीहरा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा की गई घोषणाओं को कथित तौर पर पूरा नहीं किए जाने के विरोध में तख्तियां और बैनर लेकर जुलूस निकाला।

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विधायक राजेंद्र राणा के नेतृत्व में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार एवं सुक्खू के खिलाफ नारे लगाए और कहा कि लोगों की मांगों को तुरंत स्वीकार किया जाना चाहिए।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान राणा ने सरकार को आजादी के बाद की सबसे खराब कांग्रेस सरकारों में से एक करार दिया।

 ⁠

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एक तानाशाह की तरह व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें लोकतांत्रिक मूल्यों में कोई भरोसा नहीं है।

राणा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सुजानपुर के उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन भी सौंपा और कहा कि मांगें पूरी न होने के कारण लोगों में गुस्सा है।

ज्ञापन में कहा गया है कि टौणीदेवी कॉलेज के लिए भूमि पहले ही हस्तांतरित हो चुकी है, फिर भी कॉलेज की स्थापना नहीं हुई।

सरकार ने इसकी अधिसूचना तो जारी कर दी लेकिन इसका कार्य पूरा नहीं किया जिससे स्थानीय छात्रों का भविष्य प्रभावित हो रहा है।

इसमें कहा गया कि सुजानपुर अस्पताल की बेड क्षमता नहीं बढ़ाई गई और न ही नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। अस्पताल की हालत भी नहीं सुधरी है, जिसके कारण मरीजों को जरूरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में